अब रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग पर पेड़ों पर लगाया पोस्टर
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद ंिसंह के निर्देशन में दुर्घटनाओं पर रोक लगाने जिला कबीरधाम यातायात पुलिस द्वारा पूरे जिले में यातायात जागरूकता अभियान सप्ताह चलाया गया। जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को दुर्घटनाओं से बचाने यातायात नियमों को जन-जन तक पहुंचाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्र के साथ ही जिला मुख्यालय में प्रतिदिन विभिन्ना प्रकार के नुक्कड नाटक, प्रोजेक्टर, पाम्पलेट, रिक्शा चालक द्वारा लाउडीस्पीकर अन्य माध्यमों से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीयराज मार्ग के दोनो किनारें पेड़ पर यातायात जागरूता पोस्टर लगाया जा रहा है, साथ ही यातायात को सुदृढ़ बनाने के लिए यातायात पुलिस जिले के सभी स्कूलों में जाकर छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देते आ रहा है। एक अच्छा समाज बनाने के लिए छात्रों को ही अच्छी शिक्षा की आवश्यकता होती है। वैसे ही एक अच्छे शहर के लिए वहां की यातायात व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। इसके लिए बच्चों की अहम भूमिका होती है। रास्ते में कचड़ा कभी नहीं फेकना साथ ही रास्ते में चलते समय सावधानी पूर्वक रोड क्रास करना। स्कूल से आते-जाते समय रास्ते में साइकिल से स्टैंड नहीं करना, मोटर सायकल या स्कूटी से स्कूल नहीं आने सख्त हिदायत दिया गया। बस ड्राइवरों व कंडक्टरों से छात्रों को कतार बद्घ तरीके से बस में चढ़ाने एवं बस को साइड लगाकर ही छात्रों को बस से उतारने व उन्हें एक निश्चित स्थान पर ही बैठाये। जिससे छात्र का परिजन समय पर न पहुंचने से किसी प्रकार की अपराध घटित होने की संभावना बनी रहती है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117