Lockdown: दिल्ली में दो हफ्ते पुराने राशन के कूपन पर भी नहीं मिल रहा सामान -Lockdown ration are not available on Two weeks old ration coupons in Delhi dlnh | delhi-ncr – News in Hindi


news18 hindi
भीड़ का आरोप है कि हम लगातार यहां से वहां चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन इस कूपन पर भी हमे राशन (Ration) नहीं मिल रहा है. यह भीड़ त्रिलोकपुरी में एक स्कूल (School) के बाहर खड़ी है.
कैमरे में इस तरह कैद हुई चलते ट्रक से आटे की चोरी
आज़ादपुर मंडी के के पास एक रेड लाइट पर एक ट्रक कुछ देर के लिए रुकता है. उसके पीछे एक कार भी चल रही है. इसी दौरान एक युवक आकर ट्रक के तिरपाल को फाड़ना शुरु कर देता है. तभी कार में बैठे कुछ लोग युवक का वीडियो बनाने लगते हैं. सड़क पर और भी लोग हैं, लेकिन युवक इसकी परवाह नहीं करता है.
ट्रक स्पीड पकड़ने लगता है तो युवक की दौड़ भी तेज हो जाती है. युवक लगातार तिरपाल को फाड़ने की कोशिश करते हुए छोटा सा पैकेट निकाल लेता है. यह पैकेट आटे का मालूम हो रहा है. जब तक युवक पैकेट को ट्रक से निकालकर सड़क पर नहीं गिरा लेता है कार सवार भी उसका वीडियो बनाते रहते हैं.MP-MLA के जरिए नकद राशन कूपन बंटवाने का बना था प्लान
लॉकडाउन के बीच जरुरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए अरविंद केजरीवाल नई योजना पर काम कर रहे थे. योजना के तहत, दिल्ली सरकार सभी विधायकों को 2-2 हजार रुपए के राशन कूपन उपलब्ध कराएगी. विधायक और सांसद इन कूपन को ऐसे जरूरतमंदों को मुहैया कराएंगे, जिनके पास न तो अभी तक राशन कार्ड है और न ही कोई दूसरा प्रमाण पत्र. इन कूपन की मदद से जरूरतमंद अपनी पसंद का राशन खरीद सकेगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल के अनुसार, सरकार ने गरीबों की फूड सेफ्टी पर काम शुरू किया गया है, जिसके तहत अब तक करीब 71 लाख कार्ड धारकों को राशन दिया गया है. वहीं, केजरीवाल सरकार 10 लाख ऐसे लोगों तक राशन पहुंचाना चाहती थी, जिनके पास न ही राशन कार्ड है और न ही कोई दूसरा प्रमाण पत्र था. मौजूदा हालात को देखते हुए अब सरकार ने फैसला किया है कि 10 लाख की जगह 30 लाख ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाएंगे, जिनके पास राशन कार्ड या दूसरा प्रमाणपत्र नहीं है.
Lockdown: दिल्ली में यहां से नहीं जाएगी कोई भी बस और ट्रेन, मजदूरों को दी न आने की सलाह
Lockdown में चलते ट्रक से ऐसे चुरा रहा था आटा, यहां देखें Viral Video
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 10:40 AM IST