गुजरात: समुद्र के रास्ते घुसपैठ की आशंका, मछुआरों को किया गया अलर्ट | Fishermen alert in Gujarat amidst fears of infiltration | nation – News in Hindi


घुसपैठ की आशंका के बीच गुजरात में मछुआरों को किया गया अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पोरबंदर स्थित कार्यालय ने कहा कि तटरक्षक बल ने एक खुफिया जानकारी साझा की है, जिसमें कहा गया है कि मई में राष्ट्र-विरोधी तत्त्व तट के पास हमला करने या घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं.
मत्स्य पालन विभाग के सहायक निदेशक के पोरबंदर स्थित कार्यालय ने कहा कि तटरक्षक बल ने एक खुफिया जानकारी साझा की है, जिसमें कहा गया है कि मई में राष्ट्र-विरोधी तत्त्व तट के पास हमला करने या घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं. इस मामले में मछुआरों के संघों को पत्र लिखा गया है.
प्रशासन ने जारी किया टोल-फ्री नंबर
इन सूचनाओं के मद्देनजर, विभाग ने मछुआरों को सतर्क रहने और तट के पास किसी भी लैंडिंग स्थान के पास कोई संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या नाव दिखने पर स्थानीय समुद्री पुलिस या तटरक्षक बल को सूचित करने के लिए कहा है. पत्र में कहा गया है कि मछुआरे समुद्री पुलिस और तटरक्षक बल के टोल-फ्री नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. विभाग ने नौका मालिकों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि मछुआरे अपने पहचान पत्र साथ रखें और अपने मूल दस्तावेजों के साथ समुद्र में जाएं.ये भी पढ़ें- बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में घुसे हाथी, BSF जवान बोला-चार्ली अलर्ट,आ रहा मामा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 5:55 PM IST