Corona Warriors: जब पुलिस कर्मियों को चॉकलेट बांटने उतरे वाराणसी के अलाधिकारी | Corona Warriors:Varanasi officials distributed chocolates to police personnel | varanasi – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/varansi-police.jpg)
![Corona Warriors: जब पुलिस कर्मियों को चॉकलेट बांटने उतरे वाराणसी के आलाधिकारी Corona Warriors: जब पुलिस कर्मियों को चॉकलेट बांटने उतरे वाराणसी के आलाधिकारी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/varansi-police.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
पुलिस कर्मियों को मिले गिफ्ट हैम्पर
वाराणसी की बड़ी फूड कंपनियों ने कोरोना वारियर्स के लिए पांच ट्रक चॉकलेट जिला प्रशासन को भेजी थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि हमने इस तोहफे को डॉक्टर, नर्सेज के साथ ही पुलिस कर्मियों तक खुद पहुचाने का निर्णय लिया.
शहर की फूड कंपनियों ने कोरोना वारियर्स के लिए दी पांच ट्रक चॉकलेट
चौराहे-चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों के लिए आज का दिन खास रहा. जिले के आलाधिकारी आज खुद उनके पास पहुंच कर तोहफा दे रहे हैं. ये तोहफा कोई बड़ा नहीं लेकिन खास है. पुलिस के जवानों को दिया जाने वाला तोहफा चॉकलेट और बिस्किट जिसे शहर में तैनात सभी पुलिसकर्मियों दिया जा रहा है वो भी बाकायदा उनके ड्यूटी स्थान पर जाकर. बता दें कि जनपद की फूड कंपनीज ने कोरोना वारियर्स (Corona warriors) के लिए चॉकलेट और बिस्किट जिला प्रशासन को मुहैया कराया है. जिसके अंतर्गत पांच ट्रक चॉकलेट और बिस्किट दिए गए हैं.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही इन कंपनियों ने हमें कोरोना वारियर्स के लिए ये समान मुहैया कराया तो हमने इसे डॉक्टर, नर्सेज के साथ ही पुलिस कर्मियों तक खुद पहुचाने का निर्णय लिया इसलिए शहर में जिलाधिकारी समेत कमिश्नर या एडीजी सभी खुद जाकर पुलिस के जवानों में इसे वितरित कर रहे हैं और उनकी हौसला-अफजाई कर रहे हैं ताकि वो इसी तरह हिम्मत के साथ कोरोना के लड़ाई में अहम भूमिका निभाते रहें. बता दें कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी यूपी के रेड जोन शहरों में शामिल है जहां अभी भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं जिसके कारण यहां हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी काफी बढ़ गयी है जो लगातार इन क्षेत्रों में कड़ी मेहनत कर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में आलाधिकारियों का ये तोहफा इनके लिए किसी पुरस्कार से कम नही है.ये भी पढ़ें- मजदूरों के साथ हो रहे हादसों पर बोले शिवपाल, अब तो कुछ कीजिए सरकार….
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए वाराणसी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 5:30 PM IST