Uncategorized

कंटेन्टमेंट जोन क्षेत्र में कोरोना वायरस के एक भी नए मरीज नहीं मिले, संक्रमण को रोकने में कामयाब रही जिला प्रशासन की टीम

कंटेन्टमेंट जोन क्षेत्र में कोरोना वायरस के एक भी नए मरीज नहीं मिले, संक्रमण को रोकने में कामयाब रही जिला प्रशासन की टीम

संक्रमित 6 व्यक्ति भी पूर्ण स्वस्थ्य हो गए, आज एक व्यक्ति भी कवर्धा आएंगे

कलेक्टर ने कहा – आने वाले विकट परिस्थितियों के लिए भी पुरी सजगता के साथ चैकन्ना रहना होगा

कवर्धा,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

। कबीरधाम जिले के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों के उपर स्थित घोषित कंटेन्टमेंट जोन क्षेत्र के पांच गांवों में कोविड-19 कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण को तेजी से रोकने में जिला प्रशासन की पूरी टीम सफल नजर आ रही है। कंटेन्टमेंट जोन क्षेत्र में आज पूरे दस दिन बाद कोरोना वायरस के एक भी नए प्रकरण सामने नहीं आए है। संक्रमित व्यक्तियों से सीधे संपर्क में रहने वाले लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि इस महामारी वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर कंटेन्टमेंट जोन क्षेत्र और उनके पासपास के अन्य गांवों के 282 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एम्स रायपुर में उपचार के बाद जिले के कोविड-19 के संक्रमित 6 व्यक्ति भी स्वस्थ्य हो गए है। पांच लोग वापस आ गए है। आज एक और स्वस्थ्य व्यक्ति को एम्स से छुट्टी दी जाएगी।
 
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने कोविड-19 के रोकथाम और नियंत्रण के लिए बनाई गई स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम जिला सर्विलेंस में शामिल सभी लोगों को बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी है। इसी तरह बोड़ला अनुविभाग के एसडीएम श्री विनय सोनी और उनकी टीम में शामिल जनपद सीईओ, तहसीलदार नायाब तहसलीदार,पटवारी गांव के सरंपच, सचिव, रोजगार सहायक, वाहन चालक से लेकर रसाईयों सहित 24 घंटे काम रहे सभी लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी है। उन्होने यह भी कहा कि यह शुरूआत है, आने वाले विकट परिस्थितियों के लिए भी पुरी सजगता के साथ चैकन्ना रहना होगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसके तिवारी, बोडला एसडीएम श्री विनय सोनी, जनपद सीईओ श्री जेआर भगत, डीपीएम श्रीमती नीलू घृतलहरे, जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ गौरव परिहार,डाॅ बागडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 
उल्लेखनीय है कि इसी वनांचल क्षेत्र के ग्राम समनापुर और रेंगाखारकला के राहत शिविर में ठहरे छः प्रवासी श्रमिकों में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी। सभी श्रमिकों का उपचार के लिए रायपुर एम्स रिफर किया गया था। इसमें से पांच व्यक्ति स्वस्थ्य होकर कवर्धा वापस आ गए है। आज एक व्यक्ति भी स्वस्थ्य होकर वापस लौटेंगे। कोविड-19 की पाॅजेटिव रिपोर्ट आने के बाद इस वनांचल के पांच गांवों को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेंट क्षेत्र गांवों में रेंगाखार कला, चमारी, सुतिया वन गांव, तितरी, और समनापुर शामिल है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button