खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पार्टी के निर्देश पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ दिया धरना
दुर्ग ग्रामीण / भारतीय जनता पार्टी प्रदेश छ ग के निर्देश पर कांग्रेस सरकार का विरोध करते हुऐ भाजपा मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने मांग करते हुए कहा कि काग्रेंस सरकार किसानो को वादे अनुसार बोनस राशि तत्काल प्रदान करे साथ ही काग्रेंस के जिम्मेदार पदाधिकारीयो ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने हाथो मे गँगाजल लेकर शराबबंदी करने का वचन जनता को दिया था लेकिन छ ग मे काग्रेंस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने के पश्चात भी शराबबंदी लागू नही किया गया है तथा राजस्व की क्षतिपूर्ति करने का तर्क देकर कोरोना वायरस मे लाकडाउन के दौरान शराब भट्टी खोल दिया है हम सभी भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर 12 मई के दिन भरी दोपहरी मे अपने निवास के सामने कांग्रेस की जनता से वादाखिलाफी को लेकर धरना दिए है !