विशेष यात्रियों के लिए खुलेंगे रिजर्वेशन काउंटर, आम यात्रियों को लेने होंगे ऑनलाइन टिकट- indian railway reservation counter will open for some special passengers | business – News in Hindi
कुछ विशेष यात्रियों के लिए टिकट खिड़की भी खोली जाएगी.
विशेष श्रेणी के लोगों के पास टिकट प्राप्ति हेतु टिकट काउंटर के अलावा और कोई विकल्प मौजूद नहीं है, इसीलिए ऐसे यात्रियों के लिए यात्री आरक्षण केंद्र (पीआरएस काउंटर) खोले जाएंगे.
विशेष श्रेणी के लोगों के पास टिकट प्राप्ति हेतु टिकट काउंटर के अलावा और कोई विकल्प मौजूद नहीं है, इसीलिए ऐसे यात्रियों के लिए यात्री आरक्षण केंद्र (PRS Counter) खोले जाएंगे. ये पीआरएस काउंटर सिर्फ उन्हीं स्टेशनों पर खुलेंगे जहां से ट्रेनें खुलेंगी तथा साथ ही वैसे स्टेशन जहां इसका ठहराव दिया गया है इन पीआरएस काउंटरों पर आम यात्रियों को किसी प्रकार का टिकट जारी नहीं किया जाएगा तथा ऐसे यात्री सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच आज से शुरू होंगी कुछ ट्रेनें, यात्रा से पहले जान लें ये नियम नहीं तो होगी दिक्कत
इन विशेष श्रेणी के यात्री जिनके लिए पीआरएस काउंटर खोले जाएंगे-1. एचओआर धारक
2. वर्तमान और पूर्व माननीय सांसद/विधायक/विधानपार्षद
3. पूर्ण प्रतिपूर्ति (Fully Reimbursable) योग्य वारंट/वाउचर जिसके लिए किराया अग्रिम में जमा किया चुका हो .
4. सुविधा पास, कार्ड पास अथवा ड्यूटी पास धारक रेलकर्मी.
आम यात्री कृपया इन काउंटरों पर नहीं पहुंचें और अपना यात्रा टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी के वेबसाइअ अथवा मोबाइन ऐप के माध्यम से ही प्राप्त करें.
ये भी पढ़ें- बैंक जाने की जरुरत नहीं, किसी भी पोस्ट ऑफिस से निकाल सकते हैं पैसा, जानें कैसे?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 8:11 AM IST