Uncategorized

सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में आज विशेष धार्मिक आयोजन

दुर्ग। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में माता की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा को 9 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस अवसर पर कल 15 फरवरी को सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में 1 दिवस का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके तहत प्रात: 9 बजे माता जी का विभिन्न औषधियों एवं सामग्री से धर्मप्रेमोयों द्वारा महाअभिषेक, हवन, पूजन एवं आरती एवं दोपहर 12 बजे 108 कन्यामाताओं का कन्या पूजन एवं कन्याभोज कराया जाएगा। कन्याभोज के पश्चात सभी कन्यामाताओं को कॉपी पेन एवं अन्य सामग्री भेंट की जाएगी। संध्या 7 बजे 108 दीपों से माता की महाआरती की जाएगी, ततपश्चात एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा। मंदिर समिति के सदस्य बंटी शर्मा ने सभी धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button