देश दुनिया

Director General of NDRF explained the visakhapatnam gas leak reason | NDRF के महानिदेशक ने बताई गैस की लीक वजह, कहा- काम शुरू करने की थी तैयारी | nation – News in Hindi

NDRF के महानिदेशक ने बताई गैस की लीक वजह, कहा- काम शुरू करने की थी तैयारी

(AP Photo)

विशाखापट्टनम (visakhapatnam) के पास गुरुवार तड़के एक पॉलिमर संयंत्र से गैस के रिसाव ने पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है

नई दिल्ली, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) प्रमुख ने गुरुवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान विशाखापत्तनम में बंद पड़ी प्लास्टिक की एक फैक्ट्री में काम-काज पुन: शुरू करने की तैयारी हो रही थी कि इसी दौरान गैस रिसाव की घटना हुई.

एनडीआरएफ महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे स्टाइरीन गैस का इलाके में रिसाव होने के कारण 80 से 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने कहा कि बल की एक विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और बेचैनी की शिकायत करने वाले लोगों की जांच कर रही है.

प्रधान ने बताया कि यह स्टाइरीन गैस है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र, गले, त्वचा, आंखों और शरीर के कुछ अन्य अंगों को प्रभावित करती है. उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि प्लास्टिक की इस फैक्ट्री में काम-काज फिर से आरंभ किया जा रहा था और किसी दुर्घटना के बाद गैस का रिसाव हुआ.’

प्रभावित क्षेत्र से कुल 1500 घरों को खाली कराया गयावहीं आंध्र प्रदेश के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग अभी गैस को नियंत्रित कर लिया गया है. एंटीडोट के तौर पर खूब पानी पियें. लगभग 800 लोगों को अस्पताल में भेजा गया, कई को छुट्टी दे दी गई. यह कैसे हुआ इसके लिए जांच की जाएगी.

साथ ही जीवीएमसी आयुक्त ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र से कुल 1500 घरों को खाली कराया गया है. 180 पीड़ितों का इलाज केजीएच विशाखापट्टनम में चल रहा है, जबकि 40 पीड़ित अपोलो अस्पताल में हैं. इनमें 3 गंभीर हालत में हैं.

आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम के पास गुरुवार तड़के एक पॉलिमर संयंत्र से गैस के रिसाव ने पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोगों को सांस लेने में दिक्कत और दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसने गंभीर औद्योगिक आपदा की आशंका को बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लिया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर चिंता व्यक्त की.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से स्थिति के संबंध में बात की है जो हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं . उन्होंने कहा, ‘मैं सभी की सुरक्षा और विशाखापट्टनम के लोगों की कुशलक्षेम की प्रार्थना करता हूं . ’

यह भी पढ़ें: कितनी घातक है विजाग में लीक हुई स्टीरिन गैस, कैंसर से लेकर देखने-सुनने पर असर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 12:54 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button