five people of Moradabad sent to jail with the approval of the ordinance nodakm | अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद जेल भेजे गए मुरादाबाद के ये पांच लोग, जानें क्या है पूरा मामला | nation – News in Hindi


कोरोना वारियर्स पर हमला करने वाले भेजे गए जेल.
COVID-19 पॉजिटव पाए गए मुरादाबाद (Morodabad) के इन पांच आरोपियों ने मेडिकल टीम (Medical Team) और पुलिस बल पर हमला किया था.
दरअसल, पुलिस की टीम को पता चला था कि नागफनी थाना क्षेत्र में कुछ कोरोना संक्रमित लोग मौजूद हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस के साथ मेडिकल टीम संदिग्ध लोगों की जांच के लिए नागफनी थाना क्षेत्र स्थिति हॉट स्पॉट इलाके में गई है. जहां कुछ लोगों ने पुलिस और मेडिकल टीम पर हमला बोल दिया था. बाद में, पुलिस ने वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर 5 लोगों को हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए जाने के बाद इन आरोपियों का मेडिकल चेकअप कराया गया, जिसमें सभी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद इन सभी को मुरादाबाद के एल:1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
हॉस्पिटल में भर्ती 13 मरीजों की COVID-19 रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर को रेड जोन घोषित कर दिया गया था. लंबे समय के बाद, मुरादाबाद के लिये अब अच्छी खबर आई है. मुरादाबाद के लेवल 1 फैसिलिटी में भर्ती 13 मरीज़ों की COVID-19 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल से छुटटी कर दी गई है. हालांकि, इन 13 मरीजों में से सिर्फ 8 मरीजों को ही घर जाने की इजाजत दी गई है. बाकी बचे 5 मरीजों को हॉस्पिटल से सीधे जेल भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि मुरादाबाद में अब तक कोरोना के 112 मामले सामने आए हैं, जिसमें पांच मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 11:40 AM IST