कैदी ने कोर्ट से कहा- कोरोना से हो गया डिप्रेशन, पैरोल दे दो, शादी के लिए लड़की खोजूंगा | prisoner demands parole for searching girl for wedding due to covid 19 depression | nation – News in Hindi


कैदी ने जताई शादी की इच्छा.
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi high court) ने एक हत्याकांड में 2005 से उम्रकैद की सजा काट रहे इस दोषी की याचिका पर पुलिस से जवाब मांगा है.
याचिका में उसने मांग की है कि उसे विवाह योग्य लड़की खोजने के लिए पैरोल दी जाए ताकि वह कैद में रहने की वजह से पैदा हुए अपने अंदर के तनाव और अवसाद को कम कर सके जो कोविड-19 महामारी के कारण और बढ़ गया है.
न्यायमूर्ति प्रतीक जैन ने पुलिस को निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता पैरोल मिलने की स्थिति में दोषी जिन परिजनों के साथ रहना चाहता है उनका पता और सेहत संबंधी स्थिति का सत्यापन करने के बाद स्थिति रिपोर्ट दाखिल की जाए.अदालत ने यह निर्देश भी दिया कि स्थिति रिपोर्ट में जेल अधिकारियों द्वारा बरती जा रहीं सावधानियों के बारे में भी बताया जाए. अदालत ने इस निर्देश के साथ मामले को 19 मई को एक उचित पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: अब 7 मई को विदेश से भारत नहीं आ पाएंगे फंसे भारतीय, इस कारण होगी देरी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 8:24 PM IST