CM ममता ने कहा- बंगाल में 92,000 इन्फ्लूएंजा के मामले, 872 लोग SARI से पीड़ित | CM Mamata Banerjee said 92,000 influenza cases in west Bengal 872 people suffer from SARI | nation – News in Hindi


पश्चिम बंगाल में सांस संबंधी और इन्फ्लूऐंजा जैसी बीमारी के हजारों मामले (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बीते एक महीने से भी अधिक समय से घर-घर जांच का एक गहन अभियान छेड़ रखा है जिसमें श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी (SARI) और इन्फ्लूऐंजा जैसी बीमारी (ILI) के मामलों की पहचान की जा रही है.
ममता ने कहा कि ये परिणाम उनकी सरकार द्वारा बीते एक महीने से अधिक समय में किए गए घर-घर निगरानी के प्रयासों का परिणाम है, जिसमें 5.5 करोड़ से अधिक घरों में जांच की गई है. उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि यह वायरस परास्त नहीं हो जाता.
5.57 करोड़ से अधिक घरों का दौरा किया
मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बीते एक महीने से भी अधिक समय से घर-घर जांच का एक गहन अभियान छेड़ रखा है जिसमें श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी (एसएआरआई) और इन्फ्लूऐंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) के मामलों की पहचान की जा रही है. इसमें सात अप्रैल से तीन मई के बीच 5.57 करोड़ से अधिक घरों का दौरा किया गया और एसएआरआई से पीड़ित 872 लोग तथा आईएलआई से पीड़ित लोगों के 91,515 मामले सामने आए. उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सलाह दी गई है.’https://www.facebook.com/MamataBanerjeeOfficial/posts/3205433286190657
बंगाल में कोरोना के 1,456 मामले
यह अभियान विशेष तौर पर प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे हैं. बनर्जी ने कहा कि इससे हमें चेतावनी के शुरुआती संकेत मिले तथा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में समयपूर्व उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने यह भी बताया कि इस अवधि में 375 लोगों को राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करवाया गया, उनमें से 62 कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उनका उपचार चल रहा है. बुधवार दोपहर तक पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कुल 1,456 मामले हो गए और इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 72 हो गई.
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले- कोविड-19 और आतंकवाद दोनों ही विध्वंसकारी वायरस, एक साथ निपटने की जरूरत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 8:50 PM IST