उद्धव के नेतृत्व वाले महागठबंधन का विधान परिषद चुनावों में 9 में से 5 सीटें जीतना तय । CM Uddhav-led Maha alliance set to win 5 of 9 seats in Maharashtra legislative council polls | nation – News in Hindi
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने राजनीतिक करियर का पहला चुनाव लड़ रहे हैं (फाइल फोटो)
288 सदस्यीय विधानसभा (Legislative Assembly) में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (MVA) को 169 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. जबकि शिवसेना के 56 विधायक हैं, वहीं NCP के 54 विधायक, कांग्रेस के 44 विधायक और अन्य 15 विधायक उनके साथ हैं.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray), जो कि शिवसेना-नेशनलिस्ट कांग्रेस (NCP)-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, वे स्वयं सत्ताधारी गठबंधन के सदस्यों में से एक हैं. उद्धव अपने राजनीतिक करियर (Political Career) का पहला चुनाव लड़ रहे हैं.
पीएम मोदी से उद्धव ठाकरे ने की थी इस चुनाव को लेकर बात
अपने पिता दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की तरह उद्धव भी अभी तक चुनावी राजनीति (Electoral Politics) से दूर ही रहे थे. पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद, वे संवैधानिक रूप से विधानसभा या विधानपरिषद में 6 महीने के अंदर या 27 मई तक चुने जाने के लिए बाध्य हो चुके हैं. उन्हें निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.राज्य की कैबिनेट ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को दो बार यह सुझाव भेजा है कि उन्हें गवर्नर कोटा के तहत विधानपरिषद की दो खाली सीटों में से एक पर नामित किया जाए. ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 29 अप्रैल को फोन करके उन्हें गवर्नर के कैबिनेट की मांगे न मानने की स्थिति में पैदा होने वाली संवैधानिक त्रासदी की चेतावनी दी थी.
11 मई विधानसभा चुनावों में नामांकन कराने की आखिरी तारीख
अगले ही दिन, राज्यपाल कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने चुनाव आयोग से 9 विधान परिषद सीटों पर जल्द से जल्द चुनाव करवाने को कहा था, जो कि 24 अप्रैल से खाली हैं. इन चुनावों में नामांकन भरने की आखिरी तारीख 11 मई है और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 14 मई है.
288 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (MVA) को 169 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. जबकि शिवसेना के 56 विधायक हैं, वहीं NCP के 54 विधायक, कांग्रेस (Congress) के 44 विधायक और अन्य 15 विधायक उनके साथ हैं.
यह भी पढ़ें: J&K के पुरस्कार विजेता पत्रकारों को बधाई देने पर BJP ने राहुल पर साधा निशाना
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 11:38 PM IST