PM Modi discussed situation of Corona virus with Prime Minister of Portugal | PM मोदी ने की कोविड-19 पर पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से बातचीत, कहा- हरसंभव मदद के लिए साथ हैं | rest-of-world – News in Hindi
प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाल की यात्रा पर गए भारतीय यात्रियों के वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कोस्टा को धन्यवाद दिया.
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ने भारत में अपने देश के नागरिकों को प्रदान की गई सुविधा के लिये मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. दोनों नेताओं ने इस संकट की स्थिति में और कोविड-19 के बाद उभरते परिदृश्य में भी एक दूसरे के साथ सम्पर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की.
पुर्तगाल ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाल की यात्रा पर गए भारतीय यात्रियों के वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कोस्टा को धन्यवाद दिया. ये यात्री कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण वापस नहीं लौट सके थे. बयान के अनुसार, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ने भारत में अपने देश के नागरिकों को प्रदान की गई सुविधा के लिये मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. दोनों नेताओं ने इस संकट की स्थिति में और कोविड-19 के बाद उभरते परिदृश्य में भी एक दूसरे के साथ सम्पर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की.
पुर्तगाल में कोरोना के मामलेकोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद पुर्तगाल में आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी. आपातकाल से पहले ही स्कूलों, नाइटक्लबों को बंद कर दिया गया था. सार्वजनिक स्थलों पर जमावड़े पर रोक लगा दी गई थी. 1 करोड़ आबादी वाले पुर्तगाल में कोरोना वायरस से 1 हजार लोगों की मौत हुई है. हालांकि समय रहते लॉकडाउन लागू किए जाने के कारण पुर्तगाल की स्थिति बाकि पड़ोसी मुल्कों से काफी बेहतर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
विदेश से लौटने वाले भारतीयों को डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु ऐप, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अन्य देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 9:26 PM IST