देश दुनिया

2 दिन के बाद फिर केरल में सामने आए कोरोना के 3 केस, अब तक 502 लोगों में संक्रमण की पुष्टि | 3 new cases of corona in Kerala 502 people confirmed infection | nation – News in Hindi

2 दिन के बाद फिर केरल में सामने आए कोरोना के 3 केस, अब तक 502 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

केरल में पिछले 2 दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था.

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एक ट्रक चालक जोकि चेन्नई गया था और बाद में संक्रमित पाया गया, उसकी मां, पत्नी और सहायक के बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई.

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में लगातार दो दिन तक कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आने के बाद मंगलवार को तीन नए संक्रमित सामने आए जबकि 37 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एक ट्रक चालक जोकि चेन्नई गया था और बाद में संक्रमित पाया गया, उसकी मां, पत्नी और सहायक के बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई. यह तीनों मामले वायनाड जिले से हैं.

विजयन ने कहा कि अब तक 502 लोग संक्रमित पाए गए और वर्तमान में 37 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि 21,000 से अधिक लोग निगरानी में हैं. साथ ही कहा कि राहत की बात यह है कि राज्य में कोई नया हॉटस्पॉट सामने नहीं आया है और चार जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं है.

केरल में ही मिला था देश का पहला मामला
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल से आया था. एक केस आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी. वक्त के साथ ही केरल ने संक्रमित मरीजों पर काबू पा लिया है. केरल में कोरोना संक्रमितों के ज्यादातर केस रिकवर कर लिए गए हैं.केरल की रणनीति का उदाहरण

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद/आईसीएमआर (ICMR) ने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) को काबू करने की केरल की रणनीति एवं उसकी मजबूत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की प्रशंसा की और कहा कि वह जांच एवं रोकथाम रणनीतियों के लिए ‘केरल मॉडल का उदाहरण’ देता रहेगा. आईसीएमआर में महामारी विज्ञान और संचारी रोगों के प्रमुख डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि भारत ने पिछले तीन महीनों में कोविड-19 की जांच की मजबूत प्रणाली विकसित की है. उन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ ऑनलाइन बातचीत में यह बात कही. केरल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस वार्ता को फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया.

इसे भी पढ़ेंः-
घर वापसी : भारतीयों को देना होगा किराया, लंदन से लगेंगे 50000 रुपये तो सैन फ्रांसिस्‍को से 1 लाख

इजरायल ने किया कोरोना का टीका बनाने का दावा, शरीर में ही ख़त्म कर देगा वायरस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 9:12 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button