देश दुनिया

कोरोना काल में ऐसे सुरक्षित रहेगा सब्जी खरीदना, वरना…! Coronavirus COVID-19 Prevention Safety Tips for buying Fruits and Vegetables-Azadpur Mandi-dlop | nation – News in Hindi

कोरोना काल में ऐसे सुरक्षित रहेगा सब्जी खरीदना, वरना...!

सब्जी वाले और आपके बीच में 6 फीट की दूरी जरूर हो. इसके अलावा सब्जी लेने पहुंचे दूसरे ग्राहकों से भी आपको दूरी बनाने की जरूरत है.

सब्जी विक्रेता भी हो सकते हैं कोरोना वायरस कैरियर, इसलिए बेफिक्र होकर सब्जियां न खरीदें. यही सेहत के लिए बेहतर होगा. कई शहरों में आए हैं ऐसे मामले

नई दिल्ली. देश के कई शहरों में सब्जी वाले भी कोरोना वायरस (Covid-19) कैरियर साबित हुए हैं. सब्जी वालों के जरिए कई लोग संक्रमित हुए हैं. यहां तक कि दिल्ली की आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) से जुड़े 17 कारोबारी इसकी चपेट में आ गए हैं. 28 दुकानें सील कर दी गई हैं और 43 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. पूरे देश में ऐसे केस लगातार सामने आ रहे हैं जिसमें सब्जी वालों के जरिए संक्रमण बढ़ा है. वायरस सब्जियों और फलों से नहीं बल्कि उसे बेचने वालों से फैल रहा है. इसलिए गलियों में घूमते रेहड़ी वालों से आप बेफिक्र होकर सब्जियां न खरीदें. यही सेहत के लिए बेहतर होगा.

डॉक्टरों का कहना है कि एक साथ कम से कम सप्ताह भर की सब्जियां खरीदें और थैले की जगह बाल्टी में लें. उसमें पानी भर दें. फिलहाल, दिल्ली के महरौली इलाके में भी एक सब्जी बेचने वाले को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फरीदाबाद से भी ऐसी ही एक खबर है. सब्जी वाला दिन भर में किसे-किसे सब्जी दे रहा है इसका कोई रिकॉर्ड तो है नहीं. इसलिए अगर वो संक्रमित है तो कितने लोगों में वायरस फैला देगा इसे जानना बड़ी चुनौती है.

लोग सब्जियां खाना छोड़ दें ये भी मुमकिन नहीं लगता. ऐसे में जरूरी है कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरती जाए और खरीदने समय सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए.  फिजिशियन डॉ. सुरेंद्र दत्ता कहते हैं कि सब्जियां खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान दें.

 Vegetable sellers Coronavirus carrier, COVID-19 Prevention, COVID-19 Safety Tips, Vegetables, Azadpur Mandi, सब्जी विक्रेता, कोरोना वायरस कैरियर, कोविड-19 से बचाव के टिप्स, सब्जियां, आज़ादपुर मंडी, दिल्ली, आगरा, delhi, agra

कई शहरों में सब्जी बेचने और खरीदने वालों से भी कोरोना वायरस फैला है

-सप्ताह भर की सब्जी एक साथ लें. क्योंकि जितनी बार बाहर निकलेंगे उतना रिस्क बढ़ेगा.

-अपने एरिया में सब्जी वालों को फिक्स कर लें. उनके नंबर अपने रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के जरिए सभी को दे दें. फिक्स सब्जी वालों से कहें कि वो कहीं और सब्जी बेचने न जाएं. उनके पास ग्लब्स और मास्क आदि प्रॉपर हों.

-घर के बाहर रेहड़ी से सब्जियां लेने जा रहे हैं तो बाल्टी में लीजिए. सब्जी वाले से कहिए कि वो खुद ही बाल्टी में रख दे. आप खुद हाथ न लगाएं. सीधे उसमें पानी भरें और 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें.

-फूलगोभी, पालक, ब्रोकली और बंदगोभी जैसी सब्जियों को हल्के नमक वाले गर्म पानी से धोएं. सब्जियां डिटरजेंट में कतई न धोएं, क्योंकि ये और भी घातक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 

PMFBY: किसानों को इतने घंटे के भीतर देनी होगी फसल नुकसान की जानकारी, वरना नहीं मिलेगा बीमा का लाभ

PM-Kisan Scheme: मोदी सरकार ने 8.938 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजे 17,877 करोड़ रुपये

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 5:54 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button