छत्तीसगढ़
सरपंच खोरसी ने निर्माण कार्य प्रारंभ ,सोशल डिस्टेंस का भी पालन किये

सबका संदेश 9425569117
आज दिनांक4.5.2020 को ग्राम पंचायत खोरसी में नरेगा कार्य सरपंच श्री भुवन सिंह वर्मा द्धारा स्वयं कुदाली लेकर नया तालाब गहरी करण एवं पचरी करण कार्य का शुभारंभ किया गया जिसमें 196 मजदूर कार्य पर गया था जिसमें कार्य के दौरान सोशल फिजिकल डिस्टेंस का पालन एवं कार्य स्थान पर सेनेटाइजर साबुन पानी का व्यवस्था किया गया एवं मजदूर द्धारा मास्क लगा कर कार्य किया जा रहा है