देश दुनिया

मौसम अलर्ट: देश के इन इलाकों में होगी तेज आंधी के साथ बारिश और गिरेंगे ओले-Thundershowers hail and strong winds will affect northwest India for 2 more days | nation – News in Hindi

मौसम अलर्ट:  देश के इन इलाकों में होगी तेज आंधी के साथ बारिश और गिरेंगे ओले

आज और कल हो सकती है बारिश

IMD के रविवार के बुलेटिन में कहा गया है कि तेज हवाओं के कारण 3 से 6 मई के बीच भारत के उत्तरी मैदानी इलाकों में काफी तेज बारिश हो सकती है.

नई दिल्ली. देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में इन दिनों ओले गिरने के साथ-साथ लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और नमी की वजह से सोमवार और मंगलवार को को भी ऐसे ही हालात बने रहेंगे. कई जगहों पर ओालवृष्टि की भी आशंका है. इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

ये है वजह
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा, ‘देश के कई हिस्सों में गर्मी है और अरब सागर में बहुत अधिक नमी है. ऐसे में उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए मौसम बिल्कुल अनुकूल हैं. पश्चिमी विक्षोभ साल भर इस क्षेत्र से गुजरता है, लेकिन इस बार हम कुछ ज्यादा ही पश्चिमी विक्षोभ देख रहे हैं.

इन इलाकों में होगी बारिशआईएमडी के रविवार के बुलेटिन में कहा गया है कि तेज हवाओं के कारण 3 से 6 मई के बीच भारत के उत्तरी मैदानी इलाकों में काफी तेज बारिश हो सकती है. इस क्षेत्र में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका है. इसके अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तरी मैदानी इलाकों 4 और 5 मई को भी तेज बारिश की संभावना है.

इन इलाकों में बढ़ रही है गर्मी
दक्षिण हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और इसके अलावा उत्तरी राज्यों में पहले से ही गरज के साथ बारिश हो रही है. इस बीच 2 मई को विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आईएमडी के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में इन क्षेत्रों में हीट वेव बढ़ सकती है. इसके अलावा, चक्रवात ‘अम्फान’ अगले तीन-चार दिनों में दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर विकसित हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, जानें अपने राज्य का हाल

लॉकडाउन-3: देश में बस और ट्रेन से किसे है आने-जाने की मंजूरी, MHA ने किया साफ

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 8:16 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button