देश दुनिया

IAF Flypast Live Updates Covid 19 warriors shower flower petals indian airforce to flypast for corona warriors| IAF Flypast Live Updates: धरती के देवताओं पर आसमान से बरसेंगे फूल, भारतीय वायुसेना ने की खास प्लानिंग | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारत में सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने इन बहादुर योद्धाओं को सलामी देने की योजना बनाई है. भारतीय वायुसेना ऐसा अपने खास अंदाज में करेगी. बहादुर कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए भारतीय वायु सेना ने अपने विमानों का फ्लाई पास्ट (विमानों की परेड) करने की योजना बनाई है.

कोरोना योद्धाओं के लिए यह हवाई सलामी दिल्ली के आसमान पर सुबह 10-10.30 बजे के बीच देने की योजना है. लड़ाकू विमान संयोजन राजपथ और दिल्ली के ऊपर से उड़ान भरेगा, जिसे दिल्ली के नागरिक अपनी छत से देख सकेंगे.

इस परेड में सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 और जगुआर जैसे विमान शामिल होंगे. इसके अलावा, सी-130 परिवहन विमान भी लड़ाकू विमानों की तरह ही दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रदर्शन करेंगे. अनुमानित रूप से विमान हवाई सुरक्षा विशेषकर पक्षियों से संबंधित गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए 500 मीटर से 1,000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरेंगे.

यहां पढ़ें IAF Flypast के Live Updates



Source link

Related Articles

Back to top button