कोराना वायरस: ग्रीन जोन में आया गोवा, शुरू होंगे कामकाज लेकिन सील रहेगा इन दो राज्यों के साथ बॉर्डर -Goa says wont open borders with neighbors till cases in Maharashtra and Karnataka come under control | nation – News in Hindi


ग्रीन ज़ोन में गोवा
इस बीच गोवा (Goa) की सरकार ने ये भी कहा है कि राज्य में करीब 30 हजार प्रवासी मजदूर हैं. सरकार इन सबको अपने-अपने गांव भेजने में मदद करेगी.
बॉर्डर रहेगा सील
इस बीच गोवा की सरकार ने कहा है कि ग्रीन जोन में आने के बाद राज्य में कामकाज जल्द शुरू हो जाएंगे. लेकिन कर्नाटक और महाराष्ट्र के साथ लगने वाले बॉर्डर को फिलहाल सील रखा जाएगा. इन दो राज्यों में कोरोना के काफी संख्या में मरीज हैं. महाराष्ट्र में तो कोरोना मरीजों की संख्या 10 हज़ार को पार कर गई है. जबकि यहां अब तक 459 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां के ज्यादातर जिलो को रेड ज़ोन में रखा गया है. उधर कर्नाटक में भी मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है.
प्रवासी मजदूर भेजे जाएंगेइस बीच गोवा की सरकार ने ये भी कहा है कि राज्य में करीब 30 हजार प्रवासी मजदूर हैं. सरकार इन सबको अपने-अपने गांव भेजने में मदद करेगी. इनमें से ज्यादातर मजदूर आसपास के राज्यों के हैं. इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि राज्य में कामकाज शुरू होने से बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूर वापस नहीं जाना चाहते है.
130 जिले रेड जोन में
न्यूज़ 18 के पास देश के अलग-अलग ज़ोन की पूरी लिस्ट है. इसके मुताबिक देश के 733 जिलों को तीन अलग-अलग जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में वो जिले हैं जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा ऑरेंज ज़ोन यानी वो इलाका जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई नया केस न आए हों वहां भी पाबंदियों में कुछ ढील दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें:-
उद्धव ठाकरे को राहत, EC ने महाराष्ट्र में 21 मई को चुनाव कराने की दी इजाजत
COVID-19: दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर हुए सील, मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप है तो…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 1:26 PM IST