देश दुनिया

लॉकडाउन बढ़ने के दौरान दो हफ्ते इन चीजों पर लगी रहेगी पूरी तरह से रोक । During the lockdown extension till 17 may these things will remain completely banned for two weeks | nation – News in Hindi

लॉकडाउन बढ़ने के दौरान दो हफ्ते इन चीजों पर लगी रहेगी पूरी तरह से रोक

पूरे देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है (फाइल फोटो)

इसके अलावा बड़ी भीड़ वाली जगहें, जैसे सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्पोर्ट कॉम्पलेक्स आदि. सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और अन्य तरह के आयोजन, और धार्मिक जगहें, पूजा की जगहों पर भी रोक जारी रहेगी.

नई दिल्ली. नई गाइडलाइनों के मुताबिक देश में सभी जोन में सीमित मात्रा में गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी. इसमें हवाई, रेल, मेट्रो और रोड के जरिए अंतरराज्यीय यात्राएं शामिल हैं. स्कूल, कॉलेज, और अन्य शैक्षणिक-प्रशिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थानों, हॉस्पिटैलिटी सुविधाएं, जिसमें होटल और रेस्टोरेंट्स दोनों ही शामिल होंगे इनपर प्रतिबंध जारी रहेगा.

इसके अलावा बड़ी भीड़ वाली जगहें, जैसे सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्पोर्ट कॉम्पलेक्स आदि. सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और अन्य तरह के आयोजन, और धार्मिक जगहें, पूजा की जगहों पर भी रोक जारी रहेगी. हालांकि गृह मंत्रालय के जरिए जिन्हें वायु, रेल और रोड की यात्रा के लिए किसी कारणवश छूट दी गई है, वे यात्रा कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: देश में लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 7:09 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button