पुजारियों की हत्या: उद्धव ने योगी को फोन कर जताई चिंता, राउत बोले- पालघर की तरह न दिया जाए सांप्रदायिक रंग – Killing of priests: Uddhav calls Yogi and expresses concern, Raut said – Communal color should not be given like Palghar | mumbai – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/yogi-adityanath.jpg)
![पुजारियों की हत्या: उद्धव ने योगी को फोन कर जताई चिंता, राउत बोले- पालघर की तरह न दिया जाए सांप्रदायिक रंग पुजारियों की हत्या: उद्धव ने योगी को फोन कर जताई चिंता, राउत बोले- पालघर की तरह न दिया जाए सांप्रदायिक रंग](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/03/yogi-adityanath.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को मंगलवार को फोन कर बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या को लेकर चिंता जताई. (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को मंगलवार को फोन कर बुलंदशहर (Bulandshahar) में दो पुजारियों की हत्या को लेकर चिंता जतायी
बुलंदशहर के मंदिर में दो साधु-संतों की हत्या मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की। उन्होंने साधुओं की हत्या को लेकर चिंता व्यक्त की। ऐसी अमानवीय घटना घटती है तब राजनीति न करके हमें एक साथ काम करते हुए अपराधियों को दंडित करवाना चाहिए :उद्धव ठाकरे
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) April 28, 2020
उन्होंने बताया कि ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को फोन कर बुलंदशहर की घटना पर चिंता जताई है. राउत ने कहा, ‘ऐसी घटनाओं पर हमें राजनीति करने से बचना चाहिए और दोषियों को सजा दिलाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.’ इससे पहले राउत ने ट्वीट कर, बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या की घटना को अमानवीय और बर्बर करार दिया.
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, इसे सांप्रदायिक न बनाएं
उन्होंने ट्वीट किया, ‘भयावह! उप्र में बुलंदशहर के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या…, लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने महाराष्ट्र के पालघर मामले में करने की कोशिश की.’ उन्होंने लिखा, ‘शांति बनाए रखें. देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और योगी आदित्यनाथ दोषियों को सजा दिलाएंगे.’
भयानक! बुलंदशहर, यूपी के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या, लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने पालघर मामले में करने की कोशिश की।
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) April 28, 2020
पालघर में दो संतों की हुई थी मॉब लिचिंग
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर में 16 अप्रैल को भीड़ ने दो संतों और उनके कार चालक को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला था. दोनों संत अंतिम संस्कार के सिलसिले में मुंबई से गुजरात के सूरत की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनके वाहन को पालघर के निकट एक गांव में रोक लिया गया. इसके बाद भीड़ ने उन्हें बाहर निकाला और बच्चा चोर होने के संदेह में डंडों से कथित तौर पर पीट-पीटकर उनकी मॉब लिचिंग कर डाली थी.
यह भी पढ़ें –
COVID-19: राजस्थान में 73 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 2335 पहुंचा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 4:51 PM IST