देश दुनिया

कोरोना वायरस के इस संकट में SBI दे रहा है घर बैठे 4 स्टेप में इमरजेंसी लोन, जानिए पूरा प्रोसेस-Know How to get pre approved personal loan from sbi as covid 19 pandemic | business – News in Hindi

कोरोना वायरस के इस संकट में SBI दे रहा है घर बैठे 4 स्टेप में इमरजेंसी लोन, जानिए पूरा प्रोसेस

सिर्फ 4 क्लिक में पाएं SBI से घर बैठे लोन

SBI के ग्राहक सिर्फ 4 क्लिक में प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन पा सकते हैं. SBI अपने YONO APP के जरिए ये सुविधा दे रहा है. इस लोन के लिए सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे में कभी भी आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी बेहद कम ली जाएगी. लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप Eligibility भी चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के इस संकट में देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में कई कंपनियां छंटनी कर रही है. वहीं, कुछ ने सैलरी (Salary Cut) में भारी कटौती करने का ऐलान किया है. इन हालातों में लोगों के पास पैसों की किल्लत न हो. इसीलिए देश का सरकारी बैंक SBI सस्ती दरों (SBI Cheapest Loan) पर कर्ज़ दे रहा है. बैंक की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, इस घर बैठे 4 क्लिक में पाया जा सकता है.

आपको बता दें कि SBI ने छोटे कारोबारियों के लिए इमरजेंसी लोन की पेशकश की है. ऐसे कर्ज पर छह महीने तक कोई किस्‍त नहीं देनी होगी. इसके अगले छह महीनों से 7.25 फीसदी की रियायती दर से कर्ज चुकाना होगा. वहीं पर्सनल लोन और अन्य तरह के रिटेल लोन देने के लिए नियमों में ढील दी गई है.

सिर्फ 4 क्लिक में पाएं SBI से घर बैठे लोन (SBI: Get Cheapest Loan Rates Quotes in India)

>> SBI के ग्राहक सिर्फ 4 क्लिक में प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन पा सकते हैं.>> SBI अपने YONO APP के जरिए ये सुविधा दे रहा है.
>> इस लोन के लिए सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे में कभी भी आवेदन किया जा सकता है.
>> इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी बेहद कम ली जाएगी.
>> लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप Eligibility भी चेक कर सकते हैं.
>> इससे आप पता कर सकते हैं कि लोन के लिए योग्य है या नहीं.

जरूरी बातें-लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ब्याज दर समेत अन्य जरूरी शर्तों के बारे में एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/web/personal-banking/loans/personal-loans/pre-approved-personal-loans पर पूरी जानकारी उपलब्ध है.

ये हैं SBI का इमरजेंसी लोन पाने का तरीका-  आपको “PAPL<अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक>” लिख कर 567676 नंबर पर SMS भेजना होगा.

>> इसके बाद आपको मैसेज में ये बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के योग्य हैं कि नहीं. योग्य ग्राहक को सिर्फ 4 स्टेप में लोन मिल सकेगा.

पहला स्टेप -SBI YONO ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें.
दूसरा स्टेप -ऐप में Avail Now पर क्लिक करें.
तीसरा स्टेप -इसके बाद टेन्योर और अमाउंट सेलेक्ट करें
चौथा स्टेप -इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालते ही अमाउंट आपके बैंक खाते में आ जाएगा.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 6:28 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button