COVID-19: प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होगा, गौतमबुद्ध नगर में कोई निजी या सरकारी ऑफिस नहीं खुलेगा – COVID-19: Protocol will be strictly followed, no private or government office will open in Gautam Budh Nagar | delhi-ncr – News in Hindi


गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने सोमवार को आदेश जारी किया है कि, जिले में 20 अप्रैल 2020 से कोई भी निजी या सरकारी ऑफिस नहीं खुलेगा. (फाइल फोटो)
जिलाधिकारी सुहास एल वाई (Suhas L Y) ने सोमवार को आदेश जारी किया है कि गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddh Nagar) जिले में कोई भी निजी या सरकारी ऑफिस नहीं खुलेगा. आदेश के अनुसार, ऐसा फैसला जिले में बड़ी संख्या में हॉटस्पॉट चिन्हित होने और बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने के कारण लिया गया है.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती बरतनी शुरू की
लॉकडाउन के दूसरे चरण के तहत सोमवार से जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जिले के 200 जगहों पर अवरोधक लगाकर सख्त जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पूर्व में जारी किए गए कई पासों को अमान्य घोषित किया है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि बंद के नियमों के तहत सोमवार से जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सख्ती से जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जनपद के 200 स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस जांच कर रही है.
30 स्थान अधिक प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिन्हितउन्होंने बताया कि बंद की अवधि बढ़ाए जाने के बाद से जनपद गौतम बुद्ध नगर में 20 अप्रैल से संपूर्ण बंद जारी है. यहां पर पहले की तरह से ही सभी कल-कारखाने एवं दुकानें बंद हैं. आवश्यक वस्तु बनाने वाली कंपनियों को छोड़कर, किसी भी फैक्ट्री को चलाने तथा बाजार को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. यहां पर 30 जगहों को संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया गया है.
लॉकडाउन का अक्षरश: पालन करने की अपील
सिंह ने बताया कि बंद के नियमों का उल्लंघन करने पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात संज्ञान में आई है कि काफी लोग बेवजह लॉकडाउन का पास बनवा कर सड़कों पर घूम रहे हैं. उन पासों को भी निरस्त किया जा रहा है. उन्होंने यहां की जनता से अपील की है कि वे लॉकडाउन का अक्षरश: पालन करें तथा जिला प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें.
पुलिस ने बेचा अवैध शराब, मामले को दबा रहे बड़े अधिकारी
वहीं कोविड-19 के चलते लागू बंद की वजह से जनपद गौतमबुद्ध नगर में शराब की बिक्री बंद है. इसका फायदा उठाकर यहां के थानों में तैनात कुछ कोतवाल एवं पुलिसकर्मी अवैध रूप से पकड़ी गई शराब को थाने के मालखाने से निकालकर बेच रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रकों के हिसाब से पकड़ी गई अवैध शराब पुलिस के मालखानों से गायब हो चुकी है. पुलिस के आला अधिकारी भी इस बात से अनभिज्ञ नहीं है, लेकिन पुलिस की छवि खराब ना हो इसलिए वे लोग इस मामले को दबाने में जुटे हैं.
100 ₹ में बिक रही है 300 ₹ की शराब
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने हरियाणा से बिहार में बेचने के लिए ले जाई जा रही लाखों पेटी तस्करी की शराब बरामद की. इसी बीच कोविड-19 की वजह से बंद लागू हो गया तथा जनपद में शराब बंदी लागू हो गई. इस बात का फायदा उठाकर कुछ कोतवालों ने साठ-गांठ कर थानों के मालखाने में जब्त कर रखी गई शराब बेचनी शुरू कर दी. बताया जाता है कि 300 रुपए कीमत की शराब की बोतल एक हजार रुपये में बिक रही है. सूत्रों का दावा है कि कई थाना प्रभारी एवं थानों के हेड मोहर्रिर मालखाने में रखी शराब बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं. सूत्रों का यह भी दावा है कि हाल ही में एक सिपाही अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने पुलिस की छवि खराब ना हो इसलिए मामले को रफा-दफा कर दिया.
ये भी पढे़ं –
COVID-19: दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित
AIIMS में भेदभाद: दिल्ली के मंत्री ने हर्षवर्धन से किया कार्रवाई का आग्रह
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 4:49 PM IST