देश दुनिया

देश में अब तक 3.86 लाख कोरोना टेस्‍ट, टीके-दवा के टेस्‍ट के लिए टास्‍क फोर्स | government constitute task force for work on covid 19 vaccine and medicine over 3 lakh tests done | nation – News in Hindi

देश में अब तक 3.86 लाख कोरोना सैंपल की जांच, टीके-दवा के टेस्‍ट के लिए टास्‍क फोर्स

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बढ़ाई जा रही टेस्‍ट की संख्‍या.

ICMR ने रविवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) से रोकथाम के लिए देश में सिर्फ शनिवार को ही 37,173 नमूनों की जांच की गई.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के मामलों में इजाफा हो रहा है. भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 16,116 मामले दर्ज हो चुके हैं. साथ ही 519 लोगों की जान इससे जा चुकी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संगठन (ICMR) ने रविवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम के लिए देश में अब तक 3,86,791 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से शनिवार को 37,173 नमूनों की जांच की गई.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के टीके और दवा के परीक्षण के मोर्चे पर काम करने के लिए स्वास्थ्य और विज्ञान एवं प्रौद्येगिकी मंत्रालय सहित अन्य संबंधित विभागों के विशेषज्ञों का एक हाई लेवल टास्‍क फोर्स गठित की गई है. कोविड-19 के खिलाफ टीका बनाने के लिये बायोटेक्‍नोलॉजी विभाग को केंद्रीय समन्वय एजेंसी नियुक्त किया गया है.

 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 16,116 मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1324 मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में देश में 31 लोगों की जान गई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 13,295 केस एक्टिव हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक 23 राज्‍यों के 54 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है.

वहीं देश में अब तक 519 मौतें हुई हैं. 2302 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 20 अप्रैल से देश के कोरोना हॉटस्‍पॉट इलाकों में ढील नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन का इस दौरान सख्‍ती से पालन किया जाए. वैक्‍सीन और ड्रग की टेस्टिंग के संबंध में हाईलेवल टास्‍क फोर्स का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना: 54 जिलों में 14 दिन से एक भी केस नहीं, हॉटस्‍पॉट में नहीं मिलेगी ढील

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 8:38 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button