महंगा हुआ Honda का ये स्कूटर! इस वजह से कंपनी ने बढ़ाई कीमत-Honda Scooters and Scooty Prices in India BS6 Honda Activa 6G Activa 125 and SP 125 Prices Increased | auto – News in Hindi


Honda Activa खरीदना हुआ महंगा! इस वजह से कंपनी ने बढ़ाई कीमत
Honda ने Activa 6G और Activa 125 के BSVI वर्जन के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने इसकी वजह लागत में हुई बढ़ोतरी को बताया है.
नया स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी
Honda भारतीय बाजार में 110cc का एक नया प्रीमियम स्कूटर भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस नए स्कूटर को Honda Aviator के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाजार में उतारा जाएगा.
नए स्कूटर में Activa 6G वाला इंजन मिलने की उम्मीद है, जो इसमें Activa 6G के मुकाबले थोड़ा ज्यादा पावर देगा. Honda के 110 सीसी वाले इस नए स्कूटर के बारे में अभी ज्यादा डीटेल सामने नहीं आए हैं.यह प्रीमियम स्कूटर होगा, जिसके चलते इसमें अलॉय वील्ज, डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है. इसकी कीमत ऐक्टिवा 6G से थोड़ी ज्यादा होगी.
जानिए नई कीमत-BS6 Activa 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत बढ़कर अब 68042 रुपये; अलॉय व्हील, ड्रम वेरिएंट की कीमत 71542 रुपये जबकि टॉप वेरिएंट अलॉय व्हील, डिस्क वेरिएंट की कीमत 75042 रुपये हो गई है.
भारत में BS6 Honda Activa 125 को सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था. यह भारत का पहला BS6 स्कूटर था. इसके बाद कंपनी ने बीएस6 Activa 6G को जनवरी 2020 में लॉन्च किया.
Activa 6G में 109.51cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है. फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ यह 7.6hp पावर और 8.79Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
BSVI Activa 125 में 124cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 8.1hp पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
ये भी पढ़ें-15 फीसदी ज्यादा माइलेज के साथ TVS Radeon BS-6 लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 11:18 AM IST