फर्ज के लिए समर्पित ASI हरजीत सिंह को किया प्रमोट, 3 और पुलिसकर्मियों को डीजीपी मेडल – lockdown in punjab- ASI Harjit Singh get promoted as SI 3 more police personnel were given DGP medal | punjab – News in Hindi
हमले में घायल हुए हरजीत सिंह
ASI हरजीत सिंह को किया प्रमोट कर के बनाया गया SI, हमाले में घायल हुए तीन अन्य पुलिसकर्मियों को डीजीपी मेडल से किया जाएगा सम्मानित.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिया फैसला
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पटियाला सब्जी मंडी में कर्फ्यू लागू करवाने के दौरान हुए हमले में घायल हुए एएसआई हरजीत सिंह को प्रमोट करके एसआई बनाया गया है. यह सम्मान उनकी वीरता और साहस के लिए दिया गया है.’ पटियाला जिले की एक सब्जी मंडी में कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहने के बाद निहंगों के समूह ने पुलिस दल पर हमला किया था.
हरजीत सिंह के अलावा पटियाला सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर बिक्कर सिंह, एएसआई रघबीर सिंह और एएसआई राज सिंह को डीजीपी मेडल से नवाजा गया है.ये भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना से एक और मरीज की मौत, अब तक 14 ने गंवाई जान, कुल केस 197
7:30 घंटे चली थी सर्जरी
गंभीर अवस्था में एएसआई को चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई घंटे के ऑपरेशन के बाद ASI के हाथ को जोड़ दिया गया. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि हरजीत सिंह के हाथ को ठीक करने के लिए पीजीआई में 7:30 घंटे की लंबी सर्जरी चली. उन्होंने कहा, ‘मैं डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ की पूरी टीम को उनके इस कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद देता हूं और एएसआई हरजीत सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.’
11 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस पर हमला करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि सात में से पांच वे लोग हैं जो रविवार तड़के पटियाला की सब्जी मंडी के बाहर हुए हमले में शामिल थे.
ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार का फैसला, बरनाला और पट्टी जेल को बनाया क्वारेंटाइन सेंटर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Punjab से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 6:48 AM IST