कोरोना संकट में भारत 55 देशों को भेज रहा है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा, पाकिस्तान का नाम नहीं | india supplying Hydroxychloroquine HCQ to 55 countries amid covid 19 coronavirus | world – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/hcq-1.jpg)
भारत की ओर से जिन 55 देशों को मलेरिया की दवा कोरोना संक्रमण के लिए भेजी जा रही है, उनमें प्रमुख रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, म्यांमार, सेशेल्स, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, डोमिनिकन गणराज्य, युगांडा, मिस्र, आर्मेनिया, सेनेगल, अल्जीरिया, जमैका, उज्बेकिस्तान , कजाखस्तान, यूक्रेन, नीदरलैंड, स्लोवेनिया, उरुग्वे, इक्वाडोर समेत अन्य देश शामिल हैं.
…South Africa, Nigeria, Dominican Republic, Uganda, Egypt, Armenia, Senegal, Algeria, Jamaica, Uzbekistan, Kazakhstan, Ukraine, Netherlands, Slovenia, Uruguay, Ecuador, and others. (2/2)
— ANI (@ANI) April 16, 2020
बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. दुनियाभर में आधिकारिक स्रोतों से गुरुवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी से अब तक 1,37,500 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में दिसंबर में सबसे पहली बार कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों में अब तक संक्रमण के 20,83,820 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है.
इनमें से कम से कम 4,50,500 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. एएफपी द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन की सूचना और राष्ट्रीय प्राधिकारों से प्राप्त आंकड़ों का इस्तेमाल करके तैयार की गयी तालिका में संक्रमण के वास्तविक मामलों की संख्या में मामूली अंतर ही दिखाई देता है. कई देश केवल अति गंभीर मामलों में जांच कर रहे हैं.
इस समय दुनियाभर में कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में अब तक संक्रमण के 6,39,664 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 30,985 पहुंच चुकी है. इस देश में कम से कम 50,107 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं.
अमेरिका के बाद सबसे बुरी तरह प्रभावित इटली है जहां संक्रमण के कुल 1,65,155 मामलों में से 21,645 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में मामलों की संख्या है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की कंगाली! कोविड-19 की वजह से पहली बार खड़ी हो सकती है ये मुश्किल