देश दुनिया

जम्‍मू-कश्‍मीर में अब तक 314 कोरोना केस, 4 मौतें, जम्‍मू में नहीं आया नया मामला | 314 positive cases in jammu kashmir 4 deaths jammu have no new cases today covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi

जम्‍मू-कश्‍मीर में अब तक 314 कोरोना केस, 4 मौतें, जम्‍मू में नहीं आया नया मामला

जम्‍मू कश्‍मीर में कोरोना से हुई है 4 लोगों की मौत.

जम्‍मू और कश्‍मीर (Jammu kashmir) में इस समय कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 275 मामले सक्रिय हैं. इनमें 54 लोग जम्मू और 269 कश्‍मीर डिवीजन के हैं.

नई दिल्‍ली. जम्‍मू और कश्‍मीर (Jammu Kashmir) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के अब तक कुल 314 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनके अलावा राज्‍य में अब तक 4 लोगों की जान इस संक्रमण से जा चुकी है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जम्‍मू में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. राज्‍य में कुल 38 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

गुरुवार को प्राप्‍त राज्‍य के आंकड़े –

58076 लोगों को राज्‍य में निगरानी में रखा गया है.

7463 लोगों को घरों के भीतर ही क्‍वारंटाइन किया गया है.272 लोगों को अस्पतालों में क्‍वारंटाइन किया गया है.

265 लोगों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.

20,706 लोगों पर की जा रही निगरानी खत्‍म की जा चुकी है.

29,366 अभी भी घरों में निगरानी में हैं.

5680 लोगों की कोरोना संक्रमण जांच की गई है.

5366 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

314 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है..

275 कोरोना केस राज्‍य में एक्टिव हैं  जिसमें 54 लोग जम्मू व 269 कश्‍मीर डिवीजन के हैं.

4 मरीज की मौत हुई है.

38 मरीज रिकवर हुए है.

देश में 12,759 केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार शाम को नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक दिन में 183 लोग ठीक हुए. वहीं 24 घंटे में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के 824 नए मामले आए हैं जबकि 28 लोगों की मौत हुई है. देश में फिलहाल 12,759 लोग संक्रमित हैं.. देश में अब तक कोरोना से 414 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: COVID-19: दिल्ली में स्वस्थ हुए 62 कोरोना संक्रमित, क्वारंटाइन सेंटर भेजे गए

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 7:18 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button