छत्तीसगढ़

बच्चों ने अपने गुल्लक को समर्पित किया कोरोना से रोकथाम में*

*बच्चों ने अपने गुल्लक को समर्पित किया कोरोना से रोकथाम में* सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

बेमेतरा:– कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की सभी कोशिशों के बीच कुछ ऐसे भी पल आते है जहां हमे अपने परवरिश पर नाज होता है,कुछ ऐसा ही वाक्या तब हुआ जब जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ के पोती एव पोता कु.सौम्या गायकवाड़, तथा आरव गायकवाड़ जो अभी स्कूल भी जाना आरम्भ नही किये है,इन्हें बड़ो से टॉफी चाकलेट खाने को मिलने वाली राशि जिसे उन्होंने अपने लिए जोड़कर गुल्लक(मिट्टी का पात्र) में रखा था, कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु अपनी दादी श्रीमतीं शशिप्रभा गायकवाड़ से प्रेरणा लेकर उन्हें गुल्लक सौपा दिया जिसका उपयोग कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव तथा लोगो की सहायता में लिया जा सके जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं शशिप्रभा गायकवाड़ ने गुल्लक बच्चों के साथ *विधायक कार्यालय बेमेतरा* पहुचकर *विधायक आशीष छाबड़ा जी* को सौपा तथा गुल्लक के पैसे का इस्तेमान संक्रमण के बचाव तथा लोगो की सहायता में करने हेतु निवेदन किया, *बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा* जी को ग्राम डंगनिया(ब) के ग्रामवासियो ने भी 55 सौ रुपये का सहयोग राशि का चेक सौपा जिसका उपयोग कोरोना वायरस संक्रमण रोकने हेतु किया जा सके इस अवसर पर श्रीमती मोतिन डेलीराम साहू सरपँच,श्रीमती आशा लेखाकुमार साहू उपसरपंच,श्रीमतीं लक्ष्मी मनोज साहू, मनोज ध्रुव,गिरवर साहू,कृष्णकुमार साहू,गंगोराम साहू,श्रीमतीं कुमारी लखन साहू,सागर साहू,श्रीमतीं यसोदा सीताराम साहू,श्रीमतीं देवकी नाथूराम साहू उपस्तिथ रहे.

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button