देश दुनिया

मुंबई: लॉकडाउन में घर नहीं जा पाए पुजारी, रसोई में जाकर लगा ली फांसी – Mumbai- Priests unable to go home in lockdown hanged in kitchen | maharashtra – News in Hindi

मुंबई: लॉकडाउन में घर नहीं जा पाए पुजारी, रसोई में जाकर लगा ली फांसी

देश में बढ़ा 3 मई तक के लिए लॉकडाउन

मुंबई (Mumbai) के कांदीवली उपनगरी क्षेत्र में पुजारी ने लॉकडाउन (Lockdown) न खुलने के चलते सुसाइड कर लिया, वो कई दिनों से अपने कई घर जाने के इन्जार में था.

मुंबई. मुंबई (Mumbai) के कांदीवली उपनगरी क्षेत्र में पुजारी के तौर पर काम करने वाले 35 साल के एक व्यक्ति ने मंगलवार दोपहर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. व्यक्ति की पहचान कृष्णा पुजारी के तौर पर हुई है जो कर्नाटक के उडुपी का रहने वाला था और संजय नगर में ईरानीवाडी क्षेत्र स्थित दुर्गा माता मंदिर से जुड़ा हुआ था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुजारी तीन अन्य पुजारियों के साथ रहता था और वह लॉकडाउन (Lockdown) समाप्त होने के इंतजार में था क्योंकि वह अपने गृहनगर जाना चाहता था.

अधिकारी ने कहा कि जब उसे यह पता चला कि लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है तो वह अवसाद में आ गया और रसोई में कथित तौर पर फांसी लगा ली. उन्होंने कहा कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: कौन है विनय दुबे, जिसने बांद्रा स्टेशन पर जुटे मजदूरों को किया गुमराह

मुंबई में सबसे ज्यादा मामले राज्य में सबसे ज्यादा मामके मुंबई से आ रहे हैं, ऐसे में मुंबई के कई क्षेत्रों को हाटस्पाट भी घोषित किया जा चुका है. मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 204 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में संक्रमण का कुल मामला बढ़ कर 1753 हो गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने इसकी जानकारी दी. बीएमसी ने बताया कि मंगलवार को इस वायरस के संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी, जिससे अब तक कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 111 हो गयी है.

मुंबई में कई डॉक्टर और नर्स संक्रमित
मुंबई में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले सोमवार को बढ़ गए. बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि मरीन लाइंस के बॉम्बे अस्पताल के एक तकनीशियन और ग्रांट रोड स्थित भाटिया अस्पताल की 11 नर्सें, दादर के शुश्रुषा अस्पताल की चार नर्सों तथा दो डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: Lockdown Part-2: महाराष्ट्र में जल्द शुरू होंगी इंडस्ट्री

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 6:36 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button