छत्तीसगढ़

रासेयो स्वयंसेवक गजेन्द्र साहू ने गिधावा में चलाया जागरूकता अभियान!

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

रासेयो स्वयंसेवक गजेन्द्र साहू ने गिधावा में चलाया जागरूकता अभियान!

पी जी कालेज कांकेर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने अपने निवास स्थान पर कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे है | बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी.एल पटेल के निर्देशानुसार व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज राव के नेतृत्व में धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम गिधावा में

 

स्वयंसेवक गजेन्द्र साहू द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया | स्वयंसेवक द्वारा ग्रामीणों को कोविड 19 क्या होता है इससे अवगत कराते हुए लोगों को बताया गया कि इससे बचने हेतु आपको नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोना ,खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न

 

 

करें, छिकते और खांसते समय नाक और मुंह ढकें, जिस व्यक्ति में खाँसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे दूरी बनाएं, मास्क का प्रयोग व हर जगह सोशल डिस्टेंस बनाए रखना इत्यादि सावधानी बरतनी पड़ेगी | लोगों को सोशल डिस्टेंस का अर्थ बताते हुए सार्वजनिक नलकूपों के समीप एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया | गाँव के प्रत्येक घरों में जाकर सर्वे का कार्य किया गया तथा महिलाओ, बच्चों व बुजुर्गो को 20 सेकण्ड तक हाथ धुलाई के तरीके बताये गए | लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील किया गया | शासकीय उचित मूल्य दूकान के सामने एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया, राशन लेने आये लोगों को एक मीटर की दूरी पर बने घेरे में खड़ा कराया गया और उन लोगों को बताया गया की जब भी आप आवश्यकता पड़ने पर बाहर निकलते है तो एक व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखिये | राशन वितरित करने वाले व्यक्ति को कहा गया कि हाँथ धोकर ही राशन का वितरण करें | दुकानों व सार्वजनिक नलकूपों के सामने एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का अर्थ बताया गया | बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न देने व प्रवेश करने पर सरपंच, स्वास्थ्य विभाग या पुलिस को सूचित करने के लिए लोगों से आग्रह किया गया | लोगों को यह भी बताया गया कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क या गमछे या कपडें से मुंह ढककर बाहर निकले | बाहर से आने के बाद कपडे को तुरंत धुल दे | इस अभियान में सरपंच प्रवीण ठाकुर, युवा हेमंत मरकाम ललेश्वर कपिल ठाकुर व नीलकंठ का सहयोग रहा |

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button