कोरोना वायरस से देश में अब तक 242 की मौत, जानें क्या है आपके राज्य का हाल – 242 deaths in the country due to corona virus what is the condition of your state | nation – News in Hindi
देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. महाराष्ट्र के मुंबई में ही 1000 से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में ही 187 नए केस सामने आए हैं. जबकि राज्य में यह आंकड़ा 1,761 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में 72 मामले मुंबई से हैं. इनके अलावा मालेगांव में पांच, ठाणे में चार,पनवेल और औरंगाबाद में दो-दो, कल्याण-डोंबीवली, वसई-विरार, पुणे, अहमदनगर, नासिक शहर, नासिक ग्रामीण और पालघर में संक्रमण के एक-एक मामले हैं.
वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के 166 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश की राजधानी में कुल मामलों की संख्या 1069 हो गई है. जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं केरल के एक अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने कोविड-19 से संक्रमित गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर स्वस्थ बच्चे को इस दुनिया में लाकर इतिहास रच दिया. कासरगोड की रहने वाली महिला में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे पेरियारम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पृथक वार्ड में उसका इलाज चल रहा था.
जानें क्या है आपके राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों का हालमहाराष्ट्र : महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को 187 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 1,761 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत हुई जिनमें अकेले 12 मौतें मुंबई में हुई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 127 तक पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल 1,761 संक्रमितों में से 1,146 अकेले मुंबई से हैं जबकि पुणे में 228 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. उन्होंने बताया कि जिन 17 मरीजों की शनिवार को मौत हुई वे मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
गुजरात : गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 90 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 468 हो गई. जबकि रविवार को 25 और नए मामले सामने आने से स्थिति और बिगड़ गई. बताया जा रहा है इन 25 नए केस में 23 अहमदाबाद के ही हैं. गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर अहमदाबाद नगर निगम ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. आदेश का पालन ना करने या उल्लंघन करने पर 5,000 रुपये जुर्माना देना होगा. अहमदाबाद नगर निगम के मुताबिक जो लोग जुर्माना नहीं दे सकते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और 3 साल तक की सजा हो सकती है.
राजस्थान: राजस्थान में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 96 नए मामले सामने आए हैं. इनमें के अकेले जयपुर से 35 मरीज हैं, जबकि 11 लोग टोंक के रहने वाले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 796 पर जा पहुंची है.
दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को 166 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि की गई है. इससे दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 1069 हो गए हैं. साथ ही यहां पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है. दिल्ली सरकार ने यह आंकड़ा दिया है. इन कुल मामलों में 712 मरीजों को विशेष अभियानों के माध्यम से अस्पतालो में लाया गया. शुक्रवार रात को दिल्ली में इस वायरस से संक्रमित मामले 903 हो गए और 14 मरीजों की जान चली गई. पांच और मरीजों की जान जाने के साथ ही दिल्ली में इस रोग से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 448 हो गई है. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शनिवार सुबह तक 15 और मामले सामने आए जिनमें से आठ तबलीगी जमात से जुड़े हैं.अवस्थी ने बताया कि मेरठ में चार नए मामले सामने आए हैं. आगरा और लखनऊ में तीन तीन, गाजियाबाद में दो तथा बुलंदशहर, बदायूं और भदोही में एक-एक मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 448 संक्रमित मामलों में से 254 जमात से जुड़े हैं.
पंजाब : पंजाब में भी कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पंजाब में पिछले 24 घंटों में सात नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन सात नए मामलों के साथ पंजाब में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 158 हो गई है. पंजाब में कोरोना वायरस से अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें :-