Uncategorized

सिन्धू भवन में किया गया ध्वजरारोहण

दुर्ग। भिलाई नगर सेक्टर-4 सिंधू भवन में गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती रूकमणी देवी ने ध्वजारोहण किया, मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज अपने देश की आन-जान और तिरंगा फहराने का सौभाग्य मिला, मैं  गौरान्वित महसूस कर रही हँू। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री अशोक मूलचंदानी जी व अध्यक्षता कर रहे श्री एसी छबलानी जी ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर बधाई व शुभकामना संदेश दिया। गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में विशेष रूप से सर्वश्री केडी बाधवानी के ए हरिरामानी, सुरेश रत्नानी, अजय सचदेव, सुशील हरिरामानी, दिलीप रूखानी, रामकुमार, डीडी भाटिया, प्रदीप लहेजा, दयानंद देवनानी, मनोहर मलकानी, संदीप साधवानी, संजय होंतवानी, राजकुमार खटवानी भरत भंमवानी, नरेश माखांजानी, यश लहेजा, सुनीत गोकलानी, श्रीमती माधुरी रत्नानी, मीना नागदेव, सुनीता होतवनी, मंजू हेमराजानी, दयानंद हरिरामानी व समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश नागदेव ने किया।

Related Articles

Back to top button