बाजार में सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने सुबह से जुटी निगम की टीम,
बेतरतीब खड़ी कंडम वाहनों को भी हटाया
भिलाई। बाजार क्षेत्रों में लगने वाले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आज निगम की टीम अलग-अलग बाजारों में तैनात रही है। आज उडऩदस्ता की टीम प्रात: 8 बजे से संजय नगर सुपेला में लगने वाले बाजार पर निगरानी रखने पहुंच गई तथा सोशल डिस्टेंस बनाने सब्जी विक्रेताओं को दूरी बनाए रखने हिदायत देकर चुना मार्किंग किए गए स्थलों पर बैठने कहा। ठेले वालों को फेरी लगाकर गली-मोहल्लों में विक्रय करने हेतु भेजा गया तथा वहां पर लंबे समय से खड़ी वाहनों को हटाने की कार्यवाही पुलिस प्रशासन एवं निगम द्वारा की गई। कुछ लोगों ने स्वयं से ही अपने वाहनों को वहां से हटा लिया। पार्किंग के लिए जगह बनाने ऐसे वाहनों को हटाकर बाजार मे आने-वाले क्रेताओं के लिए वाहन को सुव्यवस्थित रखने व्यवस्था की जा रही है। मैदान के संपूर्ण क्षेत्र में जेसीबी के माध्यम से सफाई किया गया है ताकि सब्जी विक्रेता एक स्थल पर सघन रूप से विक्रय न कर परस्पर दूरी बनाकर सब्जी बेच सकें। इसी प्रकार अंडा चैक खुर्सीपार के मैदान में सब्जियां लेने आने-जाने वाले लोगों के लिए एक स्थल पर चुना मार्किंग कर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। संजय नगर सुपेला बाजार में जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, तोडफ़ोड़ दस्ता की टीम के प्रकाश अग्रवाल, उडऩदस्ता टीम के वीके सैमुअल एवं पुलिस बल सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए सुबह से जुटे रहे।