सीएसपी विश्वास चन्द्राकर ने स्टार लगाकर मोतीलाल शुक्ला को दी पदोन्नति की बधाई
भिलाई । पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने प्रदेश के 50 एसआई को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया है जिसमें पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मोतीलाल शुक्ला भी पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में शामिल हैं। शनिवार 4 अप्रैल को पुरानी भिलाई थाना में छावनी के नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चन्द्राकर ने पदोन्नत उप निरीक्षक मोतीलाल शुक्ला के कंधों पर स्टार लगाकर इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी। सीएसपी विश्वास चन्द्राकर ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मोतीलाल शुक्ला को शुभकामना देते हुए कहा कि, पदोन्नति पाकर आपकी समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है इस जिम्मेदारी को सत्य, निष्ठा और ईमानदारी से निभायें। समाज में बेहतर तालमेल बनाते हुए पुलिस की छवि को और बेहतर करने में आप काम करेंगे। विश्वास चन्द्राकर ने कहा कि, सदैव पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर पुरानी भिलाई के थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव मिश्रा, उप निरीक्षक महेन्द्र जय सिंह, उप निरीक्षक एल.आर.धु्रव एवं थाना के प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक उपस्थित थे।