छत्तीसगढ़

ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से मिलेगी पास की सुविधा

ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से मिलेगी पास की सुविधा
नारायणपुुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– लॉक डाउन के दौरान 22 आवश्यक सेवाओं के परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं तथा नागरिकों को ऑनलाईन आवागमन की स्वीकृति अब आसानी से मिल सकेगी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सीजी कोविड-19 ई पास एप बनाया गया है। इस एप के माध्यम से सेवा प्रदाता/नागरिक सीजी कोविड-19 ई पास के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर पास प्राप्त कर सकते हैं। इस ऑनलाईन सिस्टम से आने-जाने के लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति घर बैठे प्राप्त होगी। इस ई-फॉम में आवेदक को फोटो व पहचान पत्र और सेवा प्रदाता प्रमाण भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। उक्त पास अनुविभागीय दण्डाधिकारी नारायणपुर द्वारा जारी किया जाएगा। किसी प्रकार की समस्या हो तो अनुविभागीय दंडाधिकारी नारायणपुर से सम्पर्क कर निराकरण किया जा सकता है। 
बता दें कि उक्त सीजी कोविड-19 ई पास के माध्यम से 22 प्रकार की आवश्यक सेवा प्रदान करने वाले प्रदाताओं के वाहनों एवं व्यक्तियों को पास जारी किया जायेगा। जिसमें खाद्य पदार्थो के थोक व्यापारी/विक्रेता/वितरण, भोजन होम डिलीवरी करने वाले, खाद्य/दवाओं सहित सभी आवश्यक वस्तुओं का ई-कामर्स करने वाले, चिकित्सा उपकरण वितरण, उचित मूल्य की दुकानों, दुग्ध संबंधित संयंत्र, बैंक कर्मचारी, नकद कोष यान, दवा एवं औषधि विक्रेता, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया पत्रकार, वेतन और लेखा कार्य, दूरसंचार और इंटरनेट नेटवर्क संर्विस प्रदाता कार्यालय/रख-रखाव, पेट्रोल पंप एलपीजी, सीएनजी, तेज एजेंसियों के गोदाम और परिवहन संबंधी गतिविधि, पशुओं के चारे का परिवहन, अखबार विक्रेता, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए काम करने वाले एनजीओ, व्यक्तिगत आपातकालीन स्थिति और अन्य आवश्यक सेवाओं को ई-पास की सुविधा मिलेगी। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button