छत्तीसगढ़

बेज़ुबान जानवरों को मिलने लगा दाना-पानी कलेक्टर ने की थी बेजुबानों को खाना देने की अपील

बेज़ुबान जानवरों को मिलने लगा दाना-पानी
कलेक्टर ने की थी बेजुबानों को खाना देने की अपील
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान नारायणपुर में बेजुबान जानवरों पर भूख का संकट आ गया था। उन्हें न तो खाना मिल रहा था और ना ही पानी । इधर-उधर नगर में भटकते नजर आ रहे थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। कलेक्टर श्री पी.एस.् एल्मा ने इस सच्चाई को जाना और समझा। उन्होंने 2 अप्रैल को जनता से अपील की कि मानव जाति के साथ इनकी भी सेवा की जाये। उन्होंने अपील में कहा कि घरों में बचा हुआ खाना, सब्जी, भाजी के छिल्के, डंठल या अन्य खाने-पीने की ऐसी कोई चीजों को डस्टबीन में न डालें। उन्हें अलग-अलग रखकर सफाई कर्मियों या उस जगह रख दें जहां कुत्ता, बिल्ली, पशु-पक्षी आते जाते हो, ताकि उन्हें आपका रखा खाना, दाना-पानी मिल जाये। 
     नारायणपुर में कलेक्टर की अपील का असर यह हुआ की लोग बेज़ुबान जानवरो के लिए दाना-पानी, रोटी, चावल, दूध भी घर के बाहर रखना शुरू कर दिया है। ज़िला अस्पताल की सीनियर नर्स श्रीमती ऊषा सिन्हा ने अपने घर के बाहर यह कार्य शुरू क़र दिया। अब आसपास के जानवर, पशु-पक्षी भूख मिटाते हैं। इनसे प्रेरित होकर दीनदयाल कालोनी की अन्य महिलाओं ने यह पुण्य काम शुरू कर दिया है। कलेक्टर श्री एल्मा ने उनके इस नेक काम की सराहना की है। ज़िला प्रशासन ने भी इस कार्य के लिए नगरपालिका एवं अन्य विभागों को कुत्ता, बिल्लियों, पशुओं के लिए दाना-पानी रखने के निर्देश दिए है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button