जातिगत पोस्ट करने पर सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट कवर्धा ने की पुलिस महानिदेशक से एफ.आई.आर.की अपील

जातिगत पोस्ट करने पर सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट कवर्धा ने की पुलिस महानिदेशक से एफ.आई.आर.की अपील
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ट कवर्धा के पदाधिकारी प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे के नेतृत्व में जातिगत अपशब्द पोस्ट करने पर व्यक्ति के खिलाफ एफ.आई.आर. करने के लिए छत्तीसगढ़ के पुलीस महानिदेशक के नाम कवर्धा
अधिक्षक के द्वारा कार्यवाही करने के लिए लिखित शिकायत की गई प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे ने बताया कि भोला कश्यप ग्राम-मल्दा थाना-हसौद जिला-जांजगीर चांपा के रहने वाले व्यक्ति के द्वारा फेसबुक सोशल मीडिया में सतनामी समाज के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया गया है,इस प्रकार के जातिगत टिप्पणी करना उचित नही है,जिससे पूरे समाज को आहत पहुची है।हम इसकी कड़ी निंदा करते है और इस प्रकार के सोशल मीडिया में असवैधानिक पोस्ट करना निंदनीय है इसलिए प्रदेश सतनामी समाज अनेक जिलों में इसके विरोध में st/sc एक्ट्रोसिटी ऐक्ट के तहत एफ.आई.आर. करने की मांग करती है प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी जी ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होगी। कवर्धा पुलिस अधीक्षक कार्यलय में लिखित शिकायत किया गया इस अवसर पर प्रदेश सचिव-संदीप चतुर्वेदी, जिला सह सयोजक-विकास कुर्रे,जिला-कोषाध्यक्ष-हितेंद्र पात्रे,ईश्वर बंसे उपस्थित थे।
खिलेश बंजारे-प्रदेश संयोजक प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100