Uncategorized

सेल स्थापना दिवस पर संयंत्र बिरादरी के तेरह सौ से अधिक कार्मिक दीर्घ सेवा पुरस्कार से सम्मानित

भिलाई। महारत्न कम्पनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की स्थापना दिवस पर भिलाई इस्पात संयंत्र में गुरूवार 24 जनवरी को आयोजित विभिन्न समारोहों में खान, संयंत्र और नॉन वक्र्स क्षेत्रों में सेवारत् 1329 कर्मचारियों को जिनमें संयंत्र सहित माइंस के 150 कार्यपालक एवं 1179 गैर-कार्यपालक शामिल हैं को कंपनी की 25 साल के समर्पित सेवा के लिए दीर्घ सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन कार्मिकगणों ने वर्ष 1993 में सेल की ध्वजवाहक इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र में अपनी सेवाएँ प्रारंभ की।

संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर बीएसपी के सीईओ ए के रथ ने महाप्रबंधक से सहायक महाप्रबंधक स्तर तक के अधिकारियों को दीर्घ सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के कबीसतपथी, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एस के खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) श्री मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर, एवं वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ ही ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट मानस बिस्वास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए दीर्घ सेवा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी, जिन्होंने 1993 में सेल की सेवा में जुड़े और कंपनी की सेवा में अपना बेहतरीन समय दिया। उन्होंने कहा कि इस दरम्यान आपका विकास हुआ और साथ ही सेल का भी विकास हुआ है। भिलाई सदैव सर्वश्रेष्ठ रहा है हमे इसे वापस स्थापित करना है।

इस अवसर पर सीईओ श्री ए के रथ ने महाप्रबंधक(यूआरएम) श्री एस आर बाबू सहित एनडीटी  सेंटर टीम को आतंरिक संसाधनों से एनडीटी टेस्टिंग की स्पीड बढानें के लिये विशेषतौर पर सम्मानित किया।इसी समारोह में सीईओ ए के रथ ने क्वालिटी विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री आर रंजनी ने किया। इस अवसर पर संयंत्र के महाप्रबंधकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button