कोरोना से निपटान हेतु पहुंचा फायर ब्रिगेड व नि:शुल्क राशन 9 हजार 971 मिट्रिक टन उचित मूल्य दुकानों में पहुंचा
दुर्ग। शहर के उचित मूल्य दुकानों में अप्रैल और मई में वितरण के लिए बीपीएल कार्डधारियों के लिए नि:शुल्क चावल तथा एपीएल कार्डधारी हितग्राहियों को दो माह का एक मुस्त चावल वितरण कोरोना महामारी के कारण गरीबों और मजदूरों की परेशानियों को दूर करने के लिए विधायक अरुण वोरा ने चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल से चर्चा किए थे। जिसका असर अब दिखने लगा है। जिले में 9 हजार 971 मिट्रिक टन खाद्यान्न उचित मूल्य दुकानों में पहुंच गया है। साथ ही विधायक वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल खाद्य विभाग के अधिकारियों से राशन दुकान निरीक्षण में कहा कि जिनके राशन कार्ड नहीं बन पाए थे उनको भी योजना का लाभ जल्द मिले। जिससे इन परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। सड़को व सार्वजनिक स्थानों में कोरोना से निपटने सेनीटाईजर करने फायर बिग्रेड को भी उतारा गया है। विधायक वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के आव्हान पर अनेक सामाज सेवी संस्थाएं, गरीबों और जरुरतमंद परिवारों के मद्द के लिए सामने आई है। निगम के कर्मचारी, अधिकारी व जिला प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर इस कार्य में सहयोग दे रहे है। प्रतिदिन जरुरतमंद परिवारों को नि:शुल्क राशन और भोजन की व्यवस्था में सहयोग के लिए लोग लगातार जुड़ रहे है। विधायक वोरा ने कहा कि महामारी के दौरान सरकारी योजना का लाभ जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। इसकी मॉनिटरिंग हम और हमारे शहर के जनप्रतिनिधि कर रहे हैं।