विधायक श्री शिशुपाल शोरी द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 01 लाख 31 हजार रूपये की मदद
कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़विधायक श्री शिशुपाल शोरी द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 01 लाख 31 हजार रूपये की मदद
कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शिशुपाल शोरी एवं उनकी धर्मपत्नि विमला शोरी द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए कलेक्टर श्री के.एल. चौहान को आर्थिक सहायता संबंधी चेक प्रदान किये गये। विधायक श्री शोरी ने अपनी ओर से 01 लाख 10 हजार रूपये एवं उनकी
धर्मपत्नि ने 21 हजार रूपये का चेक कलेक्टर को सौंपा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने संकट के इस समय में सहायता करने की अपील प्रदेशवासियों से की गई है। जिला प्रशासन द्वारा भी गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए खाद्यान्न सामग्री दान करने की अपील जिले के नागरिकों से किया गया है।
शासन-प्रशासन का सहयोग करने विधायक ने की अपील
विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 को राष्ट्रीय आपदा बताते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन का सहयोग करें। जिले में धारा-144 प्रभावशील है, साथ ही लॉक डाउन भी किया गया है। अतः अत्यावश्यक होने पर ही घर से निकलें, अन्यथा घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि साबून से हांथ की बार-बार धुलाई करें तथा सोशल डिस्टेंश का पालन किया जावे। विधायक श्री शोरी ने कहा कि खेती किसानी के लिए किसी प्रकार की मनाही नहीं की गई है, अतः इस समय स्वयं का बचाव करते हुए कृषि कार्य को किया जा सकता है।
अत्यावश्यक खाद्य सामग्रियों की पर्याप्त आपूर्ति
कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शिशुपाल शोरी एवं कलेक्टर श्री के.एल. चौहान की मौजूदगी में आज चेंबर ऑफ कामर्स एवं किराना व्यपारियों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अत्यावश्यक खाद्य सामग्रियों के आपूर्ति पर विचार विमर्श किया गया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में खाद्य सामग्री एवं अत्यावश्यक समग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा निरंतर आपूर्ति की जा रही है। सब्जियों की भी पर्याप्त आपूर्ति होने की जानकारी दी गई। बैठक में चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष दिलीप खटवानी, महामंत्री गफ्फार मेमन तथा राजकुमार फब्यानी भी उपस्थित थे।
गरीबों के लिए मदद की अपील
नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में धारा-144 लागू की गई है तथा लॉक डाउन भी किया गया है। इन आपात परिस्थितियों में गरीब, बेसहारा, निराश्रित व्यक्तियों की मदद के लिए जिले के व्यापारी संगठन सहित अन्य कोई भी दानदाता जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सूखा खाद्यान्न सामग्री की सहायता कर सकते हैं, इसके लिए अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री सी.एल मार्कण्डेय के मोबाईल नंबर 94255-40448 पर संपर्क किया जा सकता है। जरूरतमंदो को सहायता सामग्री के वितरण के समय दानदाता व्यक्ति स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मौजूद रह सकते हैं। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने इस अवसर पर बताया कि जिले के अधिकारी कर्मचारी भी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करेंगे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100