छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अमित जैन ने भूखे राहगीरों को खिलाया खाना
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। युवा कांग्रेस वैशाली नगर अध्यक्ष अमित जैन एवं उनकी टीम द्वारा आज वैशालीनगर विधानसभा अंतर्गत पावरहाउस में व नगर के अन्य स्थानों पर भूखे राहगीरों को पका हुआ भोजन का पैकेट बाटा गया व सुपेला में कुछ ऐसे घर थे जिनके घरों में राशन खत्म हो गया था उनको राशन बाटा गया साथ ही कोहका हाउसिंग बोर्ड में भी एक घर मे राशन पहुँचाया गया।