छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना से बचाव के लिए नपा और पुलिस प्रशासन कर रही है सराहनीय कार्य

जामुल क्षेत्र में लोग कर रहे हैं लॉकडाउन का पूरा पालन
भिलाई। जामुल क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर पालिका प्रशासन कार्य कर रही है। इस संबंध में एक चर्चा में नगर पालिका परिषद जामुल के पूर्व अध्यक्ष रेखराम बंछोर ने बताया कि स्वयं सेवकों की टोली और शहर के गणमान्य नागरिक अपने सह्रदयता का परिचय देते हुए सोशल साईट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं, कि लोग घरो से ना निकले। पूर्व अध्यक्ष श्री बंछोर ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था अपने कत्र्तव्य का सही ढंग से पालन कर रही है, साथ ही पुलिस प्रशासन इस पुनित कार्य में लोगों से निवेदन करते हुए लोगों को घरों में रहने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क और सेनेटाईजर का वितरण किया जा रहा है। पूरे जामुल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है, कोरोना वायरस का इंफेक्शन न फैले इसलिए लोग डर कर ही सही अपने अपने भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि यह रोग हमारे क्षेत्र में किसी को भी न हो।

Related Articles

Back to top button