नवीन स्कूल मैदान में लगवाया जाएगा अस्थाई सब्जी बाजार–महापौर
सुबह 9 से 3 बजे तक खुला रहेगा अस्थायी बाजार
नागरिकों से अपील , इस सुविधा का लाभ उठायें
दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतू आज महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त इंद्रजीत बर्मन,एसडीएम खेमलाल वर्मा एव एएसपी विवेक सुक्ला के साथ गोर्वमेंट हाई स्कूल नवीन स्कूल मैदान में अस्थायी सब्जी बाजार के लिए जगह चिन्हित किए।
इस संबंध में महापौर बालीवाल और आयुक्त वर्मा ने बताया की कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किसी भी स्थान पर अधिक भीड़भाड़ ना हो इसके लिए एहतियात जिला प्रशासन के द्वारा बरती जा रही है । परंतु कुछ दिनों से देखने में आ रहा है शहर के नागरिक सब्जी बाजार में अधिक भीड़भाड़ लगा रहे हैं । बार-बार हिदायत देने के बाद ही वे नहीं मान रहे लाकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। साथ ही दैनिक जीवन में अपनी आवश्यताओं को पूर्ति करने के लिए छोटे फुटकर दुकानदार भी परेशान है । इसे देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से इंदिरा मार्केट और हटरी सब्जी बाजार के करीब 300 से अधिक लोगों के लिए शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला गवर्नमेंट हाई स्कूल के पीछे मैदान में अस्थाई बाजार लगाने चिन्हित किया गया । यहां पर प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक ही सब्जी दुकान लगाई जाएगी। सब्जी पसरा को सोशल डिस्टेंस के आधार पर कम से कम एक 1 मीटर दूरी पर पसरा लगाया जाएगा । यहां पर सब्जी बाजार कल शनिवार से लगाई जाएगी । अतः शहर के समस्त आम नागरिकों से अपील है की वे प्रशासन की इस सुविधा का लाभ उठाएं और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण में जिला और निगम प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। इस दौरान उपअभियंता शिव शर्मा,सफाई दरोगा प्रताप सोनी,राजू सिंह,रामलाल भट्ट के अलावा अन्य मौजूद थे।