बड़े नाला और नालियों की सफाई के साथ उठाया जा रहा है कचरा आवश्यक, ऋण पर छूट की मांग पर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
भिलाई। देश के छोटे-बड़े सभी प्रभावित व्यापारियों वित्तीय वर्ष 2020-21 मार्च एवं अप्रैल माह को बैंक एवं निजी संस्थानों के ऋण में छूट दिए जाने की मांँग प्रधानमंत्री को भेजे एक पत्र में कांँग्रेसी नेता ज्ञानचंद जैन ने किया है। जैन ने लिखा है कि, संपूर्ण देश कोरोना वायरस से प्रभावित है जिसके कारण देश का संपूर्ण व्यापार प्रभावित हुआ है इससे व्यापारियों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है मार्च एवं अप्रैल यह 2 माह व्यापारियों के लिए बहुत ही कष्टदायी है। व्यापार चाहे शिपिंग कारपोरेशन के माध्यम से हो रहा हो या ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लगभग समाप्त हो गया है लेकिन व्यापार पर दिए गए ऋणों पर कोई छूट केंद्र अथवा राज्य सरकार के बैंक एवं सार्वजनिक संस्थान जिनके माध्यम से ऋण लिया गया हो अथवा ब्याज लग रहा हो वह माफ करने की स्थिति में नहीं है जब तक केंद्र सरकार उपरोक्त संदर्भ में कोई निर्णय लेकर सार्वजनिक संस्थानों एवं राज्य सरकारों को निर्देश जारी ना करें।
करोना वायरस से प्रभावित पूरे राष्ट्र के व्यापार से जुड़े छोटे बड़े सभी उद्यमियों को राहत प्रदान करते हुए किसी भी तरह का ब्याज इन व्यापारियों से यदि वसूला जा रहा हो तो उस पर आदेश जारी कर छूट प्रदान करें। बड़े नाला और नालियों की सफाई के साथ उठाया जा रहा है कचरा
आवश्यक,
ऋण पर छूट की मांग पर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र