छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस को देखते हुए जिलेभर के शराब दुकानों को बंद करने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन – कैलाश चंद्रवंशी

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-कोरोना वायरस को देखते हुए जिलेभर के शराब दुकानों को बंद करने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन – कैलाश चंद्रवंशी

आर्थिक लाभ के चलते सरकार नहीं कर रही है शराबबंदी

मां गंगा के जल को हाथ में लेकर शराबबंदी की घोषणा

 

करने वाली कांग्रेस सरकार आज वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस एवं प्रस्तावित जनता कर्फ्यू जैसे स्थिति के बाद भी शराब दुकानों को बंद नही कर रहे है वही दूसरी ओर शराब के विक्रय को बढ़ावा देने में लगी है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रदेश में 3 नए बियर की फैक्ट्री खोलना व प्रीमियम शराब दुकान एव कम्पोजिट के नाम पर पिछले दरवाजे से शराब दुकानों की संख्या को डबल करना है साथ ही वर्तमान बजट में शराब के राजस्व लक्ष्य वृद्धि कर 4800 करोड़ करना है।

कोरोनावायरस के चलते जहाँ परीक्षा स्थगित,स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, छात्रावास ,चाट गुपचुप जैसे छोटे व्यापारिक दुकानों को बंद किया जा रही है एवं भीड़भाड़़ वाले स्थानों में जाने से बचने की एडवाइजरी जारी की जा रही है परंतु आर्थिक लाभ के लालच में अभी तक शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी नहीं किया है
जबकि सबसे ज्यादा भीड़- भाड़ इन दुकानों में ही रहती हैं जिससे यह महामारी तेजी से फैलने की आशंका है

आपकी सरकार आबकारी सलाहकार समिति के सुझाव को पूरा अनसुना कर दे रही है जिससे आम छत्तीसगढ़िया नागरिक और विशेषकर छत्तीसगढ़ की जनता माता, बहने अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं । माताओं बहनों और युवाओं में इन सब से आक्रोश व्याप्त है। शराबबंदी की वादा एवं वैश्विक महामारी संकट के इस दौर में भी शराब को आपकी सरकार द्वारा बंद नही कर बढ़ावा देने की अराजक परिस्थिति में भारतीय जनता युवा मोर्चा अतिशीघ्र शराबबंदी की मांग करती है।

मांग पूरा न होने की दशा में भारतीय जनता युवा मोर्चा अपने विपक्षी धर्म का पालन करते हुए आगामी समय मे सड़क पर उतरने को बाध्य होगी और प्रदेश भर में क्रमबद्ध शराब दुकानों पर तालाबंदी करने विवश होगी

भाजयुमो प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री उमँग पांडे जिला सह प्रशिक्षण प्रमुख डॉ आनंद मिश्रा उपस्थित थे

कैलाश चंद्रवंशी
जिला अध्यक्ष
भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button