छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने की सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा निर्माण कार्याे की धीमी गति पर जताई नाराजगी निर्माण कार्याे खासकर प्राथमिकता वाली सड़क निर्माण में अब देरी न करेें- कलेक्टर श्री एल्मा
कलेक्टर ने की सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा
निर्माण कार्याे की धीमी गति पर जताई नाराजगी
निर्माण कार्याे खासकर प्राथमिकता वाली सड़क निर्माण में अब देरी न करेें- कलेक्टर श्री एल्मा
निर्माण कार्याे की धीमी गति पर जताई नाराजगी
निर्माण कार्याे खासकर प्राथमिकता वाली सड़क निर्माण में अब देरी न करेें- कलेक्टर श्री एल्मा
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों और क्रियान्वयन एजेंसी, ठेकेदारों के साथ बैठक लेकर सड़क निर्माण कार्याे की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने सड़क-पुल-पुलिया आदि को बारिश शुरू होने से पहले तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे जनता के आवागमन को और सुगम और सरल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई तकनीकी समस्या है तो संबंधित विभागों के इंजीनियरों से समन्वय कर उसका निराकरण कराएं। कलेक्टर ने बारिश से पूर्व क्षतिग्रस्त सड़क-पुल-पुलियांे की तत्काल गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करने को कहा तथा निर्माण कार्याे की धीमी गति के लिए नाराजगी व्यक्त की।
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली सड़कों जिसमें मुख्य रूप से नारायणपुर-ओरछा के अन्तिम चरण के काम को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब इसमें और देरी न करें। वनांचलों और संवेदनशील क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्याे के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी मदद को तैयार है, पर कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी का समय सड़क-पुल-पुलिया निर्माण के लिए अच्छा समय होता है। इसलिए उन्होंने सड़क-पुल-पुलिया निर्माण कार्याे को पूरी गुणवत्तापूर्ण और दिये गये समय पर पूरा करे। उन्होंने ठेेकेदारों को भरोसा दिलाया कि अगर कोई समस्या है इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से जो भी सहयोग की अपेक्षा है उसे पूरा किया जाएगा। बैठक में जिओ और बी.एस.एन.एल के अधिकारियों से जिले में लगे किंतु बन्द पड़े टॉवर को जल्दी से जल्दी शुरू करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने ठेकेदारों से कहा कि सड़क-पुल-पुलिया निर्माण कार्यों में तेजी लायें। सड़क-पुल-पुलिया निर्माण के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आपको सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन यह देखा जाता है कि निर्माण एजेंसी सुरक्षा मिलने के बावजूद कार्यबल और बड़े उपकरणों का उपयोग नही करते, जिससे निर्माण कार्य मे अनावश्यक लेट-लतीफी होती है। ठेकेदारों के द्वारा सड़क-पुल-पुलिया के निर्माण में धीमी गति पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने नाराजगी व्यक्त की और जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश ठेकेदारों को दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सम्बधित समस्या या कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसके लिए पुलिस प्रशासन मदद करने को सदैव की तरह तैयार है। बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री डीकेएस चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेमकुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, आई.टी.बी.पी. के अधिकारी संबंधित विभाग लोकनिर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, वन, विद्युत आदि विभाग के अधिकारी और ठेेकदार भी उपस्थित थे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100