छत्तीसगढ़

जिले के 200 मछलीपालकों ने सीखा मछलीपालन का आधुनिक तरीका

जिले के 200 मछलीपालकों ने सीखा मछलीपालन का आधुनिक तरीका
      नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़–  जिले के 200 मछलीपालकों को परम्परागत ढंग से किये जाने वाले मछलीपालन को छोड़कर आधुनिक तकनीक से मछलीपालन करने का तकनीकी ज्ञान वृद्धि की जानकारी देने के उद्देश्य से बीते 5 मार्च से 7 मार्च तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण मत्स्यबीज प्रक्षेत्र नारायणपुर और धौड़ाई में प्रदान किया गया।  प्रशिक्षण के बाद इन मछलीपालकों को आज 7 मार्च को पड़ोसी जिले कांकेर के विकासखंड पखांजूर में मछलीपालकों द्वारा किये जा रहे आधुनिक तकनीक एवं उनकी कार्यशैली को देखने समझने हेतु भ्रमण पर रवाना किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक मत्स्यपालन श्रीमती पुष्पा विनोदिया सहित विभाग के श्री बकोदिया और क्षेत्र के जनप्रतिनिधी उपस्थित थे। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button