छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शिविर लगाकर कामराजू ने किया राशनकार्ड और पट्टा का वितरण
भिलाई। खुर्सीपार के जोन थ्री के दुर्गामंदिर वार्ड 31 खुर्सीपार में सामुदायिक भवन में शिविर लगाकर राशनकार्ड व पट्टा का वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष डी कामराजू जिला उपाध्यक्ष राधारमण चौबे,जिला सचिव के. कोटेश्वर राव, एल्डरमैन बबीता भैसारे, मुरलीधर, विश्वनाथ चौधरी, गुड्डु खान, कमल वर्मा, नरेश सागरवंशी, के.जगदीश,आफताब रजा व नगर पालिक निगम भिलाई जोन-4 के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।